मोदी ने सीएम मनोहर लाल के बांधे पुल, कहा एक साथ एक स्कूटर पर जाते थे मिटिंग में
PM Modi: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) सोमवार को हरियाणा दौरे पर रहे। भारी भीड व जनता को उत्साह को देखकर एक बार फिर मोदी गदगद हो गए। मोदी ने सीएम मनोहर के साथ बिताए उन दिनो की याद को दोहराते हुए सीएम के खूब पुल बाधें।
धंटो का सफर मिनटो होगा अब : PM Modi
प्रधानमंत्री ने सोमवार गुरूग्राम में द्वारका एक्सप्रेसवे के हरियाणा खंड का उद्घाटन किया। एक्सप्रेसवे को हरियाणा वाले हिस्से में नार्दर्न पेरीफेरल रोड कहते हैं। इसे भारत में पहले एलिवेटेड शहरी एक्सप्रेसवे के रूप में विकसित किया गया है। लोग अब दिल्ली से गुरुग्राम का सफर मात्र 23 मिनट में पूरा कर सकेंगे।
उद्घाटन से पहले प्रधानमंत्री ने गुरुग्राम में रोड शो भी किया। इस कार्यक्रम में हरियाणा के राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय एवं मुख्यमंत्री मनोहर लाल सहित केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी मौजूद रहे।
पीएम मोदी ने हरियाणा के सीएम मनोहर लाल के साथ बाइक पर भ्रमण का जिक्र किया. पीएम ने बताया कि मनोहर लाल उनके पुराने साथी है और वह रोहतक से बाइक पर बैठकर गुरुग्राम आते थे और ऐसे ही हरियाणा का भ्रमण करते थे.
जानिए किन कंपनी ने तैयार किया है ये द्वारका एक्सप्रेस वे
लार्सन एडं टुब्रो लिमिटेड एक भारतीय मल्टीनेशनल कंपनी है जिसने इसका निर्माण किया जा रहा है। इसकी स्थापना डेनमार्क के दो इंजीनियरों हेनिंग होलोक लार्सन और सोरेन क्रिश्चियन टुब्रो ने की थी। साल 1946 में इसकी स्थापना एक प्राइवेट कंपनी के तौर पर हुई थी और 1950 में यह पब्लिक कंपनी बनी। आणंद में अमूल डेयरी और राउरकेला स्टील प्लांट में ब्लास्ट फर्नेस बनाने का काम भी इसी कंपनी के जिम्मे आया।
इस कंपनी ने देश में कई फैक्ट्रियां, मेट्रो और फ्लाईओवर्स बनाए हैं। मुंबई PM Modi में देश का सबसे बड़ा सी-ब्रिज अटल सेतु, गुजरात में सरदार पटेल की मूर्ति स्टैच्यू ऑफ यूनिटी, अहमदाबाद में नरेंद्र मोदी स्टेडियम और राउरकेला में बिरसा मुंडा स्टेडियम को भी इसी कंपनी ने बनाया है। अयोध्या में राम मंदिर भी यही कंपनी बना रही है।
द्वारका एक्सप्रेसवे 29 किलोमीटर लंबा है। इसमें से 19 किलोमीटर का हिस्सा हरियाणा में और शेष 10 किलोमीटर लंबा हिस्सा दिल्ली में। एक्सप्रेसवे पर चार बहुस्तरीय इंटरचेंज हैं। प्रमुख जंक्शनों पर सुरंग/अंडरपास, एट-ग्रेड रोड, एलीवेटेड फ्लाईओवर और फ्लाईओवर के ऊपर फ्लाईओवर बने हैं। इनमें भारत की सबसे लंबी (3.6 किलोमीटर) और सबसे चौड़ी (8 लेन) शहरी सड़क सुरंग का निर्माण शामिल है।
Weather Alert: हरियाणा के इन 12 जिलो में होगी बारिश
9 हजार करोड लागत हुआ तैयार
दिल्ली से हरियाणा के गुरुग्राम को जोड़ने वाला एक्सप्रेसवे 9,000 करोड़ रुपये की लागत से विकसित किया जा रहा है। इस एक्सप्रेसवे में सड़क की दोनों तरफ न्यूनतम तीन लेन सर्विस रोड हैं, जो 16 लेन एक्सेस कंट्रोल्ड राजमार्ग से जुड़ी हैं।