Mousam update: मौसम विभाग ने जानकारी दी है कि आने वाले दिनों में बरसात होने की संभावना है। इससे पहले भी बरसात हो चुकी है जिससे किसानों को काफी नुकसान हुआ है। वहीं अभी तीन दिन फिर से मौसम बलदने वाला है।

किसानो की उडी नींद: फिलहाल फसल की कटाई चल रही है, ऐसे मे मौसम परिवर्तन किसानो के लिए घातक बना हुआ है। अगर अभी बारिश हो जाती है तो किसानो की मेहनत पर पानी फिर जाएगा। फिलहाल हरियाणा व अन्य कई राज्यो मे ओलावृष्टि हो चुकी है। अब अगर दोबारा बारिश होगी तो किसान तो मर ही जाएगा।
हरियाणा दिल्ली एनसीआर मे मार्च में बार बार मौसम में परिवर्तन हो रहा है। आने वाले दिनों में मौसम में फिर से बदलाव देखने को मिल सकता है।मौसम विभाग के मुताबिक, हरियाणा में 10 से 12 मार्च के दौरान राज्य के ज्यादातर क्षेत्रों में मौसम परिवर्तनशील रहने तथा बीच- बीच में आंशिक बादल रहने तथा हवाएं चलने की भी संभावना है।
Rewari News: युवाओं से स्वरोजगार स्थापित करने का किया आह्वान: चेयरमैन अरविंद यादव
पश्चिमी विक्षोभ के आंशिक प्रभाव से 13 मार्च को राज्य में बादलवाई होगी। साथ ही, कहीं- कहीं गरज चमक व हवाओं के साथ उत्तरी व दक्षिण पश्चिमी क्षेत्रों में कुछ एक स्थानों पर छिटपुट बूंदाबांदी भी होने की हो सकती है।
मौमस विभाग का कहना है कि इस बार जो बरसात होगी वह ज्यादा तो नहीं होगी। मगर मार्च माह मे मौसम खुलने वाला नही है। फिर से बूंदाबांदी होने की आशंका मौसम विभाग है। जबकि इस माह मे मौमस किसानो के लिए परेशानी बना हुआ है।
Haryana News: यात्रीगण कृपया ध्यान दे! Rewari से गुजरने वाली इन 5 ट्रेनों का संचालन होगा प्रभवित
तीन दिन लगातार बारिश के आसार: मौसम विभाग के मुताबिक, हरियाणा में 10 से 12 मार्च के दौरान राज्य के ज्यादातर क्षेत्रों आंशिक बादल रहने तथा हवाएं चलने की भी संभावना है। इस दौरान रात्रि तापमान में हल्की बढ़ोतरी तथा दिन के तापमान में गिरावट आने की संभावना है। कई सालो में पहली बार मार्च इतना मोसम परिवर्तन हुआ है।

















