गोउपचार सेवा टीम के साथ मारपीट, मोबाइल व केश छीना
MLA, Bhiwdi News : घायल गोवंशो को लेने गए धारूहेडा की गोशाला टीम को भिवाडी में धमकी मिली है। आरोपी धमकी दे रहे है कि यहां दोबारा मत आ जाना नहीं तो गोली मार देगे। चाहे एमएलहो या कोई भी गोली ठोक देंगे। # Bhiwadi crime news
यहां के गरीब नगर स्थित नंदू गोशाला की गोउपचार शाला टीम के साथ भिवाडी में एक युवक मारपीट करते हुए टीम में कार्यरत चिकिस्तक का मोबाइल व नकदी छीन ली। इतना ही नहीं जाने से मारने की धमकी दी।
PM Modi 11 मार्च को गुरूग्राम में, ट्रैफिक पुलिस ने जारी की एडवाइजरी, इन वाहनों के प्रवेश पर रोक
थाना भिवाडी पुलिस को दी शिकायत में गोकलगढ के रहने वाले व गोशाला के प्रधान रोहित यादव ने बताया कि गरीब नगर में गोशला स्थापित है। गोशाला में धारूहेडा, भिवाडी व आस पास के हादसे में घायल हुए पशुओ को एंबूलेस से गोशाला मेंं लाकर उपचार किया जाता है।
शनिवार को गोशााला की टीम भिवाडी टीम एंबूलेस लेकर एक पशु को लेने गई थी। जेसे ही टीम वहा पहुची तो एक युवक ने गोशाला टीम पर हमला कर दिया। वह गाली गलोज करने लगा। आरोपित युवक ने टीम के पास से 600 रूपए व मोबाइल छीन लिया।
वीडियो वायरल, मामला दर्ज: इतना ही उनको जान से मारन की धमकी दी। पुलिस ने मारपीट करने, नकदी व मोबाइल छीनने व जान से मारने की धमकी देने के आरोप में मामला दर्ज कर लिया है। जांच अधिकारी एसआई अनिल कुमार ने बताया की मामला दर्ज कर लिया है। जांच की जा रही है।