HSSC: हरियाणा ग्रुप डी में चयनित युवाओं को ईमेल से भेजे गए जॉइनिंग लेटर, इस दिन जारी होगी दूसरी मे​रिट लिस्ट

HSSC : हरियाणा में कर्मचारी चयन आयोग (HSSC) ने ग्रुप डी सीईटी का रिजल्ट कर दिया है। चयनित सभी को ई-मेल के जरिए नियुक्ति पत्र भी भेजें जा चुके है। आयोग ने 13,657 पदों के लिए अभी सिर्फ 10,997 अभ्यार्थियों की मेरिट सूची जारी की हैं तथा जल्द ही एक ओर मेरिट सूची जारी होगी।

HSSC

 

जल्द जारी होगी एक और मेरिट लिस्ट: बता दे कि फिलहाल मेरिट लिस्ट में चयनित अभ्यर्थियों के आर्थिक, सामाजिक अंक नहीं जोड़े गए हैं। आयोग का कहना है कि आर्थिक सामाजिक अंक जोड़कर एक और मेरिट सूची जल्द जारी होगी। इसमें बाकी बचे 2660 अभ्यर्थियों के नाम शामिल होंगे। फिलहाल कोर्ट के आदेश का इंतजार है। उसे बाद दूसरी लिस्ट जारी की जाएगी-Haryana News

इस दिन होगा मेडिकल शूरू: इन अभ्यार्थियों का मेडिकल कहां होना है, इसकी जानकारी भी इसी पत्र में शामिल है। साथ ही, सरकार ने सभी सिविल सर्जनों को आदेश दिया है कि वह अभ्यार्थियों के मेडिकल टेस्ट के लिए अपनी टीम तैयार कर रखें।

Sports News: ग्राम पंचायतें और शहरी निकाय को अनुदान पर मिलेगा खेल का सामान, जनिए कैसे और कब तक करें अप्लाई

आयोग के चेयरमैन भोपाल सिंह खदरी नें बताया है कि आर्थिक व सामाजिक आधार पर अंक देने का मामला हाईकोर्ट में विचाराधीन है। इसी कारण परिणाम को फिलहाल 2 तरह से बनाया गया है। एक सूची पांच व ढाई नंबर जोड़कर तैयार हुई है और दूसरी बिना यह नंबर जोड़े बनाई गई है। इन दोनों ही सूची में जो कॉमन अभ्यर्थी कटआफ को पार कर गए, उनकी फाइनल लिस्ट जारी की गई है।Haryana News

पहली लिस्टमें 120000 युवाओं को दी नौकरी: आचार संहिता को देखते हुए सरकार ने फैसला लिया है कि युवाओं को छुट्टी वाले दिन ही नियुक्तियां दे दी जाए। सीएम मनोहर लाल ने बताया कि पारदर्शिता, मेरिट और बिना पर्ची-खर्ची के सरकारी नौकरियां देने का अपना संकल्प हम लगातार निभा रहे हैं।

हमारे शासनकाल में राज्य के लगभग 1 लाख 20 हजार युवाओं को अपनी मेहनत के बल पर नौकरियां मिलना एक मौन क्रांति है. मैं उम्मीद करता हूं कि आप सभी अपने दायित्वों का पूरी निष्ठा से निभाएंगे।

Haryana News: किसान महिलाओ ने सरकार की ईंट से ईंट बजाने की दी चेतावनी, इस दिन जाएंगी दिल्ली, रोक सके तो रोक लेना

छुटृटी के दिन भी खुले रहें ऑफिस: उन्होंने बताया कि लगभग ढाई हजार अभ्यर्थी ऐसे हैं, जो 5 अतिरिक्त अंक लेकर ही मेरिट में शामिल हो रहे थे। हाईकोर्ट में इस मुद्दे को लेकर 19 मार्च को सुनवाई होनी है। कोर्ट का निर्णय आने के बाद आयोग भी फैसले के आधार पर अगली सूची जारी करेगा। Haryana News

साथ ही, उन्होंने दावा भी किया कि ग्रुप सी के पदों पर भी 90 फीसदी भर्ती पूरी की जा चुकी है। युवाओं की शीघ्र नियुक्ति देने के लिए सरकार ने अधिकारियों की छुट्टी रद्द कर शुक्रवार को सरकारी कार्यालय खोले रखे। कई विभाग में नई नियुक्तियां भी की गई है।