Haryana News: डिजीटल सेवा, परिवार पहचान पत्र में प्रदेश भर में टॉप रहने वाले जिला रेवाडी ने लिगांनुपात में सुधार को लेकर एक बार फिर Haryana में दूसरे स्थान पर रहा है।
Rewari News: Numberdar Association ने तिलक लगाकर मनाया होली पर्व
प्रशस्ति पत्र देकर किया समान्नित Haryana News
पंचकूला में अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर आयोजित समारोह में घटते लिंगानुपात में सुधार प्रोत्साहन पुरस्कार योजना के तहत राज्य स्तर पर रेवाड़ी जिला को दूसरा स्थान मिलने पर राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय ने डेढ़ लाख रुपये की राशि का चेक व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया।
महिला एवं बाल विकास विभाग की जिला कार्यक्रम अधिकारी शालू यादव ने बताया कि लिंगानुपात में सुधार को लेकर विभिन्न विभागों के सहयोग से जिला प्रशासन रेवाड़ी द्वारा अभूतपूर्व कार्य किया है। उन्होंने बताया कि जनवरी 2023 से दिसंबर तक की रिपोर्ट के अनुसार लिंगानुपात में जिला को दूसरा स्थान मिला है। उन्होंने इस सम्मान को जिला रेवाड़ी की जनता को समर्पित करते हुए कहा कि यह प्रयास जिला के हर नागरिक की सजगता का फल है।
Dharuhera News: दो दिवसीय खेल कूद प्रतियोगिता का नारी शक्ति वंदना से हुआ समापन: कविता यादव
डीसी राहुल हुड्डा ने बताया कि महिला सशक्तीकरण को बढ़ावा देने के लिए जिला के प्रबुद्ध नागरिकों की जागरूकता के कारण जिला के लिंगानुपात में काफी सुधार हुआ है। जिला प्रशासन, शिक्षा विभाग, स्वास्थ्य विभाग तथा महिला एवं बाल विकास विभाग के सहयोग से समय-समय पर चलाए जाने वाले बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ अभियान, पीएनडीटी एक्ट के तहत बेटियों को बचाने के लिए, स्वास्थ्य विभाग द्वारा अवैध रूप से चलाए जाने वाले लिंग जांच केंद्र पर छापामारी अभियान तथा भ्रूण हत्या न करने को लेकर चलाए जाने वाले जागरूकता अभियान से यह सम्मान प्राप्त हुआ है।