रेवाड़ी:Numberdar Association जिला रेवाड़ी की ओर से बल भवन में होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया। इस मौके पर तिलक एवं गुलाल लगाकर एक दूसरे को शुभकामनाएं दी।
Haryana News: टैंशन में पशु व्यापारी ने उठाया ये कदम, घर में मची चित्कार
रेवाड़ी तहसील के प्रधान जसवंत सिंह ने होली पर पानी की बर्बादी रोकने और जल सरंक्षण के प्रति समाज में जागरूकता लाने की बात कही। उप प्रधान धर्म सिंह ने समाज में घटते आपसी प्रेम में भाईचारे पर चिंता प्रकट करते हुए कहा कि आज समाजवाद धूमिल होता जा रहा है तथा पूंजीवाद का वर्चस्व बढ़ता जा रहा है। पूंजी की आपाधापी में आपसी भाई प्रेमचरा बिल्कुल गोण हो गया है।
Haryana News: टैंशन में पशु व्यापारी ने उठाया ये कदम, घर में मची चित्कार
जिला सचिव जोगेंद्र राव ने कहा कि समाज में लोगों के चेहरों से खुशी एवं मुस्कुराहट गायब होती जा रही है। हमें ऐसे कार्यक्रम में एक दूसरे से मिलना चाहिए ताकि तनाव कम हो सके। समाज में एकता से बढकर कोई भाईचारा नहीं है।