Haryana News: हरियाणा के सीएम मनोहर लाल ने 59 मॉडल ‘प्ले-वे स्कूलों’ का किया उदघाटन

Haryana News: हरियाणा में बचपन की देखभाल और शिक्षा के लिए एक ऐतिहासिक मील का पत्थर साबित होंगे। प्ले-वे स्कूल बच्चे के जीवन के शुरुआती चरणों से सुलभ, समावेशी और उच्च गुणवत्ता वाली शिक्षा प्रदान करने के लिए सरकार के अटूट समर्पण को दर्शाता है।

IGU Election Rewari: एलुमनाई एसोसिएशन की कार्यकारिणी गठित

PLY SCHOOL
हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने आज पंचकूला में आयोजित राज्य स्तरीय समारोह में ‘प्ले-वे स्कूल’ पहल के तहत 59 मॉडल प्ले-स्कूलों का उदघाटन किया।

Haryana में इस साल भी नही बढेगी बिजली की दरें, 78 लाख उपभोक्ताओं की बल्ले बल्ले

बता दें कि मुख्यमंत्री की घोषणा के तहत 4000 आंगनवाड़ी केंद्रों को उन्नत शिक्षण सामग्री, प्री-स्कूल शिक्षा किट से लैस करके और आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं को प्रशिक्षित करके ‘प्ले-वे स्कूल’ में अपग्रेड किया गया था।

PLAY SCHOOL

IGU Rewari: “साइबर सुरक्षा” पर एक दिवसीय सेमिनार, ठगी से कैसे बचे ?

बता दे कि हरियाणा 59 ऐसे प्ले-स्कूलों का नवीनीकरण कर मॉडल स्कूल बनाया गया है, जिनमें बीएएलए (लर्निंग एड्स के रूप में बिल्डिंग) जैसी अत्याधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित क्लासरूम सहित अन्य सुविधायें हैं। हरियाणा सरकार के तत्वावधान में विकसित ये दूरदर्शी प्ले-स्कूल कम उम्र के बच्चों के लिए गुणवत्तापूर्ण सीखने के अनुभवों के लिए नए मानक स्थापित करेगा।