सावधान! रेवाड़ी में कल से होगी Water Rationing , जानिए कितने दिन में आएगा पानी

BREAKING NEWS
रेवाड़ी। सावधान! गर्मी भले ही अभी दूर है, लेकिन रेवाडी मे एक बार लोगो को पानी कि किल्लत से झूजना पडेगा। जनस्वास्थ्य विभाग की ओर से 8 मार्च से पानी की राशनिंग शुरू Water Rationing कर दी जाएगी। राशनिंग के तहत शहर के एक हिस्से को एक दिन व दूसरे हिस्से को दूसरे दिन पानी दिया जाएगा। Rewari News: शादी में आई लडकी लापता

कम पानी के चलते बदला शेड्यूल Water Rationing#

नहरी पानी का शेड्यूल पहले 16-16 दिन का था। यानी 16 दिन नहर में पानी आता था और 16 दिन नहर बंद रहती थी। दो साल से शेड्यूल 16-24 का हो गया है। अब 16 दिन नहर में पानी आता है और 24 दिन बंद रहता है। शहर में पेयजल सप्लाई पूरी तरह नहरी पानी पर निर्भर है। रेवाड़ी को 16 दिन तक नियमित पेयजल सप्लाई की जाती है। WATER TANK शहर में करीब तीन लाख की आबादी को फिर से पानी की समस्या के चलते परेशानी का सामना करना पड़ सकता है। दरअसल, जनस्वास्थ्य विभाग की ओर से 8 मार्च से पानी की राशनिंग शुरू कर दी जाएगी। राशनिंग के तहत शहर के एक हिस्से को एक दिन व दूसरे हिस्से को दूसरे दिन पानी दिया जाएगा। Dharuhera News: बगला मुखी माता के दर्शन कराए, लाखों रूपए के जेवरात की ठगी

इतने दिन में मिलता है पानी Water Rationing

बता दे कि 24 दिन तक शहर को एक दिन छोड़कर एक दिन पानी मिलता है। इस दौरान एक दिन शहर के एक हिस्से तथा दूसरे दिन शहर के दूसरे हिस्से में पेयजल सप्लाई की जाती है। अभी फिलहाल शहर में लगभग 35 हजार कनेक्शन हैं। Dharuhera News: बगला मुखी माता के दर्शन कराए, लाखों रूपए के जेवरात की ठगी यह सिलसिला अगले 24 दिनों तक जारी रहेगा। शहर में पेयजल राशनिंग का सिलसिला तीन साल से चल रहा है। होली में लोगों को पानी संभलकर इस्तेमाल करना होगा, ताकि पानी की कमी ना हो।