MSP news: सरकार ने तय किया गेहूं, सरसों व चने का MSP, जानिए कब से होगी खरीद

दस मार्च से गेहूं व एक अप्रेल से सरसों व चने की होगी खरीद
MSP news : इस बार राजस्थान खेतों में रबी फसल में अच्छे उत्पादन की उम्मीद है। झुनझनू में इस बार पौने तीन लाख हैक्टेयर में बुवाई हुई। इनमें बुवाई का सबसे ज्यादा क्षेत्रफल सरसों, गेहूं, चना का है। बुवाई से पहले बरसात होने की वजह से जिले के बारानी क्षेत्र में भी चने की बुवाई किसानों ने की है।

Facebook-Instagram Down: फेसबुक व इस्ताग्राम 8.52 मिनट पर ठप

SARSO

शेखावाटी अंचल के खेतों में रबी फसल कटाई का दौर शुरू हो गया है। खेतों में अगेती सरसों की लावणी में किसान जुट गया है। वहीं, सरकार ने किसानों के अनाज को समर्थन मूल्य पर खरीद करने की तैयारी शुरू कर दी है। इस बार गेहूं, सरसों व चने का समर्थन मूल्य ज्यादा तय किया है।

किसानों को पिछली बार की बजाए इस बार गेहूं पर पौने तीन सौ रुपए, सरसों पर 105 और चना बेचने पर 200 रुपए प्रति क्विंटल पर ज्यादा मिलेंगे। इस बार गेहूं का 2400 रुपए, सरसों का 5650 और चने का 5440 रुपए प्रति क्विंटल समर्थन मूल्य तय किया गया है।

अच्छे उत्पादन की उम्मीद
इस बार खेतों में रबी फसल में अच्छे उत्पादन की उम्मीद है। जिले में इस बार पौने तीन लाख हैक्टेयर में बुवाई हुई। इनमें बुवाई का सबसे ज्यादा क्षेत्रफल सरसों, गेहूं, चना का है। बुवाई से पहले बरसात होने की वजह से जिले के बारानी क्षेत्र में भी चने की बुवाई किसानों ने की है।

5 क्रय-विक्रय, दो उप केंद्र व 12 जीएसएस पर होगी खरीद
राजस्थान में समर्थन मूल्य पर खरीद के लिए 19 केंद्र बनाए गए हैं। इनमें पांच क्रय-विक्रय सहकारी समिति, दो इनके उप केंद्र व 12 ग्राम सेवा सहकारी समितियों को खरीद केंद्र बनाया गया।

Facebook-Instagram Down: फेसबुक व इस्ताग्राम 8.52 मिनट पर ठप

डूंडलोद, कारी, बिरमी, आबूसर, उदावास, भैंसावता, ढंढार, बजावा (जखोड़ा), जसरापुर, पचेरी खुर्द, भाटीवाड़ व किठाना ग्राम सेवा सहकारी समिति को केंद्र बनाया गया है ताकि इनके पास-पड़ोस के गांवों के किसान अनाज बेच सकें।

पिछले साल इस भाव में हुई थी खरीद
पिछली बार भी जिले में गेहूं, सरसों व चने की ही खरीद की गई थी। पिछली बार 2125 रुपए प्रति क्विंटल के हिसाब से गेहूं, 5450 रुपए प्रति क्विंटल के हिसाब से सरसों व 5335 रुपए प्रति क्विंटल के हिसाब से चना खरीदा गया था। इस बार गेहूं पर किसानों को पौने तीन सौ, चने पर 105 और सरसों पर 200 रुपए प्रति क्विंटल ज्यादा मिलेंगे।

इस दिन सरसों व चने की होगी खरीद
समर्थन मूल्य पर जिले में दस मार्च से गेहूं की खरीद शुरू की जाएगी। वहीं, सरसों व चने की खरीद एक अप्रेल से शुरू होगी। किसानों को खरीद से पहलेे ई-मित्र पर जाकर ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कराना होगा।