Bestak Society Dharuhera :यहां के बेस्टेक सोसायटी में चोरी करते हुइ एक युवक को गार्ड ने रंगे हाथ काबू करके सेक्टर छह पुलिस के हवाले कर दिया है। आरोपित की पहचान बिहार के मुज्ज्फरपुर के गांव बिसनपुरा निवासी रोहित के रूप में हुई है।

सेक्टर छह पुलिस को दी शिकायत में भिवाडी के शीतल के रहने वाले विरेंद्र ने बताया कि वह बेस्टेक सोसायटी में बतौर गार्ड कार्यरत है। उसे सूचना मिली थी कि सोसायटी में एक युवक फायर होज से पितल के कंपलिंग चोरी कर रहा था।
Rewari: अग्निपथ योजना के विरोध में NSUI उतरी सडकोंं पर, रक्षा मंत्री को भेजा ज्ञापन
उसने उसे रंगे हाथो काबू कर लिया। उसके बेग में काटे हुए कपलिंग व लाहे दो ब्लेड बरामद हुए। गार्ड ने उसे पुलिस के हवाले कर दिया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
















