Chandigarh Senior Deputy Mayor Election: हाईकोर्ट् के आदेश पर सोमवार को चंडीगढ़ के सीनियर और डिप्टी मेयर चुनाव हुए! (Chandigarh Elections 2024) र फिर AAP-कांग्रेस गठबंधन को बड़ा झटका लगा है?
Haryana News Political: विधानसभा में कांग्रेस का किसके साथ होगा समझोता, यहां आया बडा अपडेट
बीजेपी के कुलजीत संधू बने सीनीयर मेयर
सीनियर डिप्टी मेयर चुनाव में बीजेपी के उम्मीदवार ने जीत हासिल की है। बीजेपी के कुलजीत संधू को 19 वोट मिलें जबकि ‘इंडिया’ गठबंधन (आप-कांग्रेस) की तरफ से उम्मीदवार रहे गुरप्रीत गाबी को 16 वोट मिले है। गलत पर्ची फोड करने के चलते एक वोट अमान्य यानि रद्द हो गया है।
Deputy Mayor बने राजिंदर शर्मा
डिप्टी मेयर चुनाव में बीजेपी के राजिंदर शर्मा को 19 वोट मिले। इंडिया गठबंधन की तरफ से निर्मला देवी मैदान में थीं। उन्हें 17 वोट मिले।
Haryana News Political: विधानसभा में कांग्रेस का किसके साथ होगा समझोता, यहां आया बडा अपडेट
सुप्रीम ने पलट दिया था फैसला Chandigarh Elections 2024
बीजेपी के उम्मीदवार ने 30 जनवरी को मेयर चुनाव में आप-कांग्रेस गठबंधन के उम्मीदवार को हराकर Chandigarh Elections 2024 जीत हासिल की थी। इसके बाद गठबंधन ने रिटर्निंग अधिकारी अनिल मसीह पर गड़बड़ी के आरोप लगाए.