मौसमदिल्लीबिहार विधानसभा चुनाव 2025CET 2025राजस्थानमनोरंजनराशिफलबिजनेसऑटो मोबाइलरेवाड़ीआध्यात्मिकअन्य

Crime News: Haryana के हिसार में बेटे ने ले ली बाप की जान, जानिए क्या था कसूर ?

On: March 4, 2024 7:25 AM
Follow Us:
शराबी ने की पुलिस को कॉल, जनाब सींमत मरा नहीं मारा गया है, जानिए क्या पूरा माजरा

Crime News, Best 24 news : हरियाणा के हिसार में सरपंच की हत्या के बाद एक ओर सनसनी न्यूज सामने आई है। हिसार के बालक गांव में बेट ने अपने दोस्त के साथ मिलकर पिता हत्या कर दी। बताया कि मृतक कृष्ण कुमार ने शनिवार को ही पंजाब की रहने वाली मनप्रीत कौर से दूसरी शादी की थी।

Bhiwadi SP: DST – UIT थानाधिकारी को किया लाइन हाजिर, 15 अधिकारियों के किए तबादले

पिता को शादी करना पडा महंगा Crime News

बता दे कि बालक गांव निवासी पवन कुमार ने बताया कि बड़े भाई कृष्ण की पत्नी सावित्री का करीब दस साल पहले देहांत हो गया था। भाभी की मौत के बाद भाई कृष्ण को उसकी पेंशन मिलती थी। वह गांव में अलग रहता था। भाई कृष्ण के तीन बच्चे हैं। बड़ा बेटा विक्की शादीशुदा है। छोटे बेटे वकील और बेटी सीमा का देहांत हो चुका है।

यह भी पढ़ें  नपा हाउस मिटिंग: डिफाल्टर ठेकदार होगें ब्लैक लिस्ट, विकास कार्यो नहीं होने पर खूब हुई गहमा गहमी

CRIME 2

शनिवाार को की थी भाई ने शादी Crime News

पवन ने बताया कि भाई कृष्ण अकेला रहता था। उसने दो मार्च को ही पंजाब के फिरोजपुर जिले के गांव गांधी नगर की रहने वाली मनप्रीत कौर से दूसरी शादी की थी। इसका पता चलने पर विक्की नाराज हो गया।

दोस्त के साथ मिलकर रास्ते में कर दी हत्या Crime News

कृष्ण गांव में एक परचून की दुकान पर सामान लेने के लिए गया था। जब वह दुकान के सामने पहुंचा तो उसके बेटे विक्की ने अपने साथी बिंटू के साथ रास्ता रोक लिया। दौरान विक्की और बिंटू ने तेजधार हथियार और डंडे से हमला कर दिया।

यह भी पढ़ें  Rewari: महेंद्रगढ से की थी बाइक चोरी, रेवाड़ी में दबोचा

Murder in Haryana : इनेला नेता नफे सिंह के बाद अब सरपंच एसोसिएशन के जिला प्रधान संजय दूहन को गोलियो से भूना

झगडा की बात सुनकर लोग वहा पहुंच गए। जख्मी हालत में कृष्ण को नागरिक अस्पताल लेकर गए, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। वारदात के बेटा व उसका दोस्त वहां से फरार हो गया।

दोनो के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज: पुलिस ने बताया कि गांव में विक्की ने अपने साथी बिंटू के साथ मिलकर अपने पिता कृष्ण कीहत्या कर दी। दोनों के खिलाफ हत्या का केस दर्ज कर जांच आरंभ कर दी है। – महेंद्र सिंह, बरवाला थाना प्रभारी, हिसार

यह भी पढ़ें  Rewari News: दस साल बाद जागा रेवाडी में प्रशासन, हटाया अवैध कब्जा

P Chauhan

हमारा मकसद देश की ताजा खबरों को जनता तक पहुंचाना है। मै पिछले 5 साल में पत्रकारिता में कार्यरत हूं। मेरे द्वारा राजनीति, क्राइम व मंनोरजन की खबरे अपडेट की जाती है।

Join WhatsApp

Join Now

google-newsGoogle News

Follow Now