अभिनेता पवन सिंह ने आसनसोल से चुनाव लड़ने से किया इनकार, भाजपा ने बनाया था उम्मीदवार
BJP Loksabha Election, कोलकाता : जहां एक ओर टिकट के लिए मारा मारी है। वहीं हाल में ही टिकट वितरण को एक बडी खबर सामने आई है। पवन सिंह ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा कि वह कुछ कारणों से (BJP Loksabha Election )आगामी संसद चुनाव नहीं लड़ेंगेI भोजपुरी गायक के इस बयान से भाजपा में अफरा तफरी मच गई है। वर्षो के बाद पहला ये ऐसा प्रत्याशी है जिसने से यह कदम उठाया है। गौरतलब है कि भाजपा ने शनिवार को 195 उम्मीदवारों की पहली सूची घोषित की जिसमें प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह सहित 34 कैबिनेट एवं राज्य मंत्रियों, लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला तथा दो पूर्व मुख्यमंत्रियों के नाम शामिल हैं। इसी सूची में आसनसोल लोकसभा सीट से पवन सिंह को उम्मीदवार बनाने की घोषणा की गई थी।पवन ने चुनाव लडने से किया मना
पवन सिंह ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा कि वह कुछ कारणों से आगामी संसद चुनाव नहीं लड़ेंगे। उन्होंने कहा, “मैं भारतीय जनता पार्टी के शीर्ष नेतृत्व का हृदय से आभार व्यक्त करता हूं। पार्टी ने मुझ पर भरोसा किया और मुझे आसनसोल से उम्मीदवार घोषित किया, लेकिन किसी कारण से मैं आसनसोल से चुनाव नहीं लड़ पाऊंगा।” अभिनेता के चुनाव मैदान से हटने पर भाजपा प्रदेश नेतृत्व की ओर से अब तक कोई टिप्पणी नहीं की गई है।“खेला शुरू होने से पहले ही यह खेला होबे है। सोसल मीडिया पर मिल रहे कोमेंट: औद्योगिक शहर आसनसोल राज्य का दूसरा सबसे बड़ा शहर है। राज्य में सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस की नेता एवं नवनिर्वाचित राज्यसभा सदस्य सुष्मिता देव ने भाजपा उम्मीदवार के फैसले को ‘बंगाल में भाजपा का पहला सेल्फ गोल’ बताया। राज्यसभा सदस्य डेरेक ओ ब्रायन के एक ट्वीट में कहा गया, ” “खेला शुरू होने से पहले ही यह खेला होबे है।भारतीय जनता पार्टी के शीर्ष नेतृत्व को दिल से आभार प्रकट करता हु।
— Pawan Singh (@PawanSingh909) March 3, 2024
पार्टी ने मुझ पर विश्वास करके आसनसोल का उम्मीदवार घोषित किया लेकिन किसी कारण वश में आसनसोल से चुनाव नहीं लड़ पाऊंगा…@JPNadda