नई दिल्ली: लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Elections) के लिए भाजपा ने अपनी पहली लिस्ट शनिवार को जारी कर दी है। भाजपा की इस सूची में 16 राज्यों एवं 2 केन्द्र शासित प्रदेशों से उम्मीदवारों के नाम शामिल हैं। बीजेपी ने पहली सूची में 195 उम्मीदवारों के नाम जारी किए है।
आपको बता दें कि भाजपा के केंद्रीय चुनाव समीति की बैठक 29 फरवरी को देर रात पीएम मोदी एवं पार्टी अध्यक्ष जे पी नड्डी की अध्यक्षता में हुई थी। इसके बाद शनिवार को पार्टी ने 195 उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी कर दी है।
BJP की पहली सूची (BJP’s first list) में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) सहित कुल 195 उम्मीदवारों के नाम शामिल हैं। बीजेपी की इस पहली लिस्ट में कुल 34 केंद्रीय एवं राज्य मंत्रियों के नाम शामिल हैं। इस लिस्ट में लोकसभा अध्यक्ष और तीन पूर्व मुख्यमंत्रियों (Lok Sabha Speaker and three former Chief Ministers) के नाम भी शामिल हैं।
जानिए किनको दिया है महत्त्व
जार की गई लिस्ट के अनुसार इस सूच में महिलाओं, युवाओं, ओबीसी, एससी, एसटी सहित सभी बॉक्स को पार्टी ने जोडने की कोशिश की है। उनमें 28 महिला उम्मीदवारों के नाम शामिल हैं। अगर उम्र के हिसाब से देखें तो इस सूची में 50 साल से कम उम्र वाले कुल 47 उम्मीदवारों के नाम हैं।
BJP की इस 195 उम्मीदवारों की पहली सूची में 57 ओबीसी उम्मीदवार, शेड्यूल कास्ट (SC) को 27 सीटें एवं शेड्यूल ट्राइब (ST) के 18 उम्मीदवारों के नाम शामिल हैं। अगर राज्यों के हिसाब से बात करें तो इस सूची में उत्तर प्रदेश से कुल 51 उम्मीदवारों के नामों की घोषणा की गई है।
इस सूची में मध्य प्रदेश से 24, दिल्ली से 5, उत्तराखंड से 3, पश्चिम बंगाल से 20, गुजरात एवं राजस्थान से 15-15, केरल से 12, तेलंगाना से 9, असम, झारखंड एवं छत्तीसगढ़ से 11-11, जम्मू कश्मीर एवं अरुणाचल प्रदेश से 2-2, एवं गोवा, त्रिपुरा, अंडमान निकोबार और दमन और एंड दीव से 1-1 उम्मीदवारों के नामों की घोषणा की गई है।