टैंडर प्रकिया पूरी, जल्द ही होगा कार्य शुरू Charging Station
Charging Station Rewari: हरियाणा रेवाड़ी शहर स्थित रामगढ़ रोड पर सेक्टर-12 में बनने वाले नए बस स्टैंड में करीब 13 करोड़ 96 लाख रुपए में यहां पर 90 गज जमीन पर चार्जिंग स्टेशन Charging Station बनेगा। इसके लिए टैंडर प्रकिया पूरी हो चुकी है!
Haryana News: पटियाला बोर्डर पर किसानों ने की बैठक, आगे क्या रहेगी रणनीति, आज होगा ऐलान
बता दें कि पिछले दिनों ही सरकार की तरफ से प्रदेश के अन्य जिलों के साथ-साथ रेवाड़ी में भी इलेक्ट्रिक बस भेजने का निर्णय लिया गया था। इलेक्ट्रिक बसों के लिए चार्जिंग स्टेशन बनाने को लेकर 13.96 करोड़ रुपए की राशि खर्च होंगी। भविष्य में इन बसों की संख्या 150 तक पहुंचने की संभावना है।
जानिए कितने गज में लगेगे Charging Station
मद्देनजर रोडवेज की तरफ से नए बस स्टैंड परिसर में 90 गज जमीन पर चार्जिंग पॉइंट बनेंगे और तीन एकड़ जमीन पर पूरा ये स्टेशन होगा। यहां पर बनने वाली बिल्डिंग में 170 के लगभग चार्जिंग पॉइंट लगाए जाने की क्षमता तय की गई है। चार्जिंग पॉइंट के लिए रैकनुमा मशीनें होंगी। जिनको ऑन करने के बाद बसों को बिल्डिंग के बाहर खड़ी करके चार्ज किया जाएगा।
काफी समय तक कोर्ट में चला केस
बता दे कि रेवाड़ी शहर के रकुल रोड पर बना मौजूदा बस स्टैंड 1973 में बनकर तैयार हुआ था। बरसात के समय बस स्टैंड के भवन का प्लास्टर तक गिरता रहता है। पुराने बस स्टैंड को स्थानांतरित करने के Charging Station लिए हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण (एचएसवीपी) की ओर वर्ष 2011 में लगभग 20 एकड़ जमीन का अधिग्रहण किया गया था।
कई साल चला केस Charging Station
मुआवजे को लेकर मामला अदालत में चला गया था। पिछले माह ही पूरी जमीन कब्जा मुक्त हुई थी। डिपो की ओर से बस स्टैंड का निर्माण कार्य शुरू कराने के लिए तमाम औपचारिकताएं पूरी करने केबाद अब टैंडर दिया गया है।
Haryana News: 10वीं की छात्रा को जिंदा जलाया, आरोपी फरार
पायलट प्रोजेक्ट से मिलेगी राहत Charging Station
दिल्ली में बढ़ते प्रदूषण की वजह से ग्रैप नियमों के तहत बीएस-4 वर्जन की बसों पर पाबंदी समय-समय पर लगाई जाती है। रोडवेज के पास बीएस-6 बसों की किल्लत है। जिस वजह से दिल्ली रूट पर बसें मौजूदा समय में काफी कम चल रही हैं और लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ता है।
जल्द ही मिलेगी 50 बसे Charging Station
रेवाड़ी डिपो के लिए मुख्यालय की तरफ से 50 बसे मिलने वाली है। इनकी खरीद प्रक्रिया भी चल रही है। संभावना है कि जून में रेवाड़ी डिपो को इन बसों की खेप मिल जाएगी। चूकि अगले तीन चार माह बाद इलेक्टिक बसे आने वाली है, इसी के बसो के चार्जिंग लगाने के लिए टैंडर जारी कर दिया गया है।
बस स्टैंड की जमीन को पिछले माह ही कब्जा मुक्त करवा दिया गया था। रेवाड़ी डिपो को इलेक्ट्रिक बसें मिलने वाली हैं। सेक्टर 12 स्थित रोडवेज की जमीन पर चार्जिंग स्टेशन बनेगा। जिसकी प्रकिया कर दी गई है!
देवदत्त, जीएम, हरियाणा रोडवेज रेवाडी