Haryana budget 2024: हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल बतौर वित्त मंत्री अपने दूसरे कार्यकाल का अंतिम यानि वर्ष 2024-25 का बजट विधानसभा में पेश किया। हरियाणा अंत्योदय परिवार परिवहन योजना की घोषणा की। इसके तहत गरीब परिवारों को Haryana Roadways हरियाणा रोडवेज की बसों में सालाना 1000 किलोमीटर तक मुफ्त यात्रा का लाभ मिलेगा Haryana Budget 2024
मुफ्त यात्रा को गरीबो को तोहफा Haryana Budget 2024
हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने बताया कि मुफ्त यात्रा का लाभ 1 लाख रुपए तक की वार्षिक आय वाले 22.89 लाख परिवारों को मिलेगा, जिनमें लगभग 84 लाख लोग शामिल हैं। योजना पर लगभग 600 करोड़ रुपए खर्च होने की संभावना है। हरियाणा की दूसरे राज्यो में इस सेवा की चर्चा हो रही है।
Haryana Budget 2024 : नूंह, यमुनानगर और रोहतक सहित 8 शहरो में बनेगी हवाई पट्टियां
वहीं स्वास्थ्य, चिकित्सा शिक्षा और आयुष क्षेत्रों को 9,579.16 करोड़ रुपए आवंटित करने का प्रस्ताव किया गया, जो चालू वर्ष के 7,731.88 करोड़ रुपए के संशोधित अनुमानों की तुलना में 23.89 प्रतिशत ज्यादा है। Haryana News:
सीएम ने किसान-जवान और राज्य के विकास पर जोर दिया। बजट पेश करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि मेरे लिए लगातार 5वीं बार बजट पेश करना गर्व की बात है। उन्होंने कहा कि यह बजट एक लाख 89 हजार करोड़ रुपए का होगा, जोकि पिछले बजट से 11 प्रतिशत अधिक है।
मुख्यमंत्री ने हरियाणा के लोगों को बड़ी राहत देते हुए ऐलान किया कि इस साल कोई नया टैक्स नहीं लगाया है। इसके साथ ही किसानों के दिल्ली कूच के बीच मुख्यमंत्री ने हरियाणा के 5 लाख 47 हजार किसानों के कर्ज के ब्याज और पेनल्टी माफी की घोषणा की।
हरियाणा में शहरी विकास के लिए एक हजार करोड़ रुपए खर्च किए Haryana Roadways जाएंगे। ग्रामीण क्षेत्र के लिए 7,276.77 करोड़ रुपए आवंटित करने का प्रस्ताव किया गया है। युद्ध में शहीद हुए सैनिकों के परिजनों के लिए दी जा रही 50 लाख रुपए की अनुग्रह राशि को बढ़ाकर 1 करोड़ रुपए किया जाएगा।
7079 ओप्टिकल फाइबर दिए हरियाणा में Haryana Budget 2024
पंचायत स्तर पर ग्राम सचिवालयों, सरकारी स्कूलों, स्वास्थ्य केंद्रों और अन्य स्थानों पर 7079 ओप्टिकल फाइबर कनेक्शन दिए गए। ग्राम पंचायत स्तर पर 62,000 से अधिक फाइबर ओप्टिक कनेक्शन उपलब्ध कराए जाएंगे। हरियाणा राज्य डेटा सेंटर के पुनरुद्धार और स्टेट वाइड एरिया नेटवर्क को बढ़ाने की योजना बनाई गई। इन कार्यों पर 300 करोड़ रुपए लागत आने की संभावना है।
Cow Slaughter Beef: बीफ मंडी के मामले में अब पूर्व विधायक व तत्कालीन SP आमने सामने
10 हजार एकड़ में बनेगा अरावली सफारी पार्क | Haryana News
मुख्यमंत्री ने बताया कि गुरुग्राम और नूंह जिलों में 10,000 एकड़ भूमि पर अरावली सफारी पार्क बनाया जाएगा। सफारी पार्क परियोजना डिजाइन के लिए अनुबंध किया गया है। केंद्रीय चिड़ियाघर प्राधिकरण को प्रस्तुत करने के लिए डीपीआर तैयार की जा रही है।
100 नए बस क्यू शेल्टर बनेंगे Haryana Budget 2024
मुख्यमंत्री ने बताया कि राज्य के गांवों में 100 नए बस क्यू शेल्टर बनाए जाएंगे, इसके साथ ही बस अड्डों पर पेयजल और शौचालय ब्लॉकों का आधुनिकीकरण किया जाएगा। 500 स्टैंडर्ड डीजल और 150 एचवीएसी बसें खरीदने की योजना सरकार ने बनाई है। जिस पर 261 करोड़ रुपए की लागत आएगी।