हत्या के बाद शव को रेलवे लाईन के पास फैका, 28 जनवरी की है वारदात
हरियाणा: जीआरपी (GRP Rewari) को ब्लाइंड मर्डर के मामले मे बडी सफलता मिली है। हरियाणा के Rewari hotel murder case में 26 दिन पहले हुए मर्डर की गुत्थी सुलझ गई है। होटल मालिक ने ही अपने 2 साथियों के साथ मिलकर उसकी Rewari hotel murder case हत्या की थी।
Dharuhera News: 20 फरवरी को कॉल आई, 21 को 91 हजार रूपए गायब
पुलिस ने होटल मालिक और उसके दोनों साथियों को गिरफ्तार कर लिया है। दोनों को 2 दिन के रिमांड पर लिया गया है।
जानिए क्या था मामला Rewari hotel murder case
बता दे कि रेवाड़ी के गांव रामपुरी निवासी योगेश ने अपने गांव में ही जयराम नाम से ढाबा खोला हुआ है। 28 जनवरी की रात होटल पर काम करने वाले यूपी के लखीमपुर खीरी निवासी मुनीम पुत्र दाताराम की तीनों ने लाठी-डंडों से पीट-पीट कर हत्या कर दी थी।
Dharuhera: अवैध शराब के अहातों पर CM flying Raid
गांव रामपुरी निवासी योगेश, नरेश, संदीप उर्फ मोनू ने उसके शव को बाइक पर रखा और फिर खेतों के रास्ते होते हुए गांव नांगल मूंदी-डहीना रेलवे लाइन पर अंडरपास नंबर-15 के पास फेंककर भाग गए थे।
Dharuhera News: किरयाणा की दुकान की आड में बेच रहा था शराब, 11 बोतल के साथ काबू
रेवाड़ी GRP इंचार्ज भूपेंद्र कुमार ने बताया कि यूपी के रहने वाले मुनीम नाम के युवक को होटल मालिक ने ही अपने 2 साथियों के साथ मिलकर मारा था। उसका कसूर इतना था कि उसने अपनी मेहनत के पैसे मांगे थे। बस इसी बात को लेकर उसे पीट-पीट कर मार डाला।