Haryana News: Pataudi Road Railway Station का मनाया जन्मदिन, केक काट​कर मनाई खुशियां

patodi

Haryana News: भारत सरकार के उतर रेलवे के दिल्ली मंडल द्वारा Pataudi Road Railway Station के इतिहास और धरोहर को प्रदर्शित करने के लिए स्टेशन महोत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में पटौदी रोड़ रेलवे स्टेशन पर मुख्य अतिथि जिला परिषद प्रमुख दीपाली चौधरी व विशिष्ट अतिथि सेलिब्रिटी ब्रांड एम्बेसेडर व आर्टिस्ट निशा सोनी ने केक काटकर जन्म दिन मनाया।

Chandigarh Mayor Election: चुनाव जीत पर आम आदमी पार्टी का जश्न

patodi

इस अवसर पर दैनिक रेल यात्री संघ और डि आर यू सी सी योगिन्द्र चौहान ने बताया कि रेलवे रिकार्ड के अनुसार Pataudi Road Railway Station  का विधिवत संचालन 20 फरवरी 1945 से प्रारंभ हुआ था। आज पटौदी रोड़ रेलवे स्टेशन का 79वां जन्मदिन है। भारत सरकार द्वारा संपूर्ण देश में 550 रेलवे स्टेशन का सौन्दर्यीकरण और पुनर्निमाण होना है। पटौदी रोड़ रेलवे स्टेशन का चयन केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत सिंह के प्रयास से होना हमारे लिए सौभाग्य कि बात है ।

Rewari News: Foot Over Bridge का 2015 में प्रस्ताव, 2023 में बना, अब लिफ्ट लगने का इंतजार

जिसके तहत 25 करोड़ रूपए के विकास कार्य किए जायेंगें।मंच संचालन करते हुए दैनिक रेल यात्री संघ के उपप्रधान मास्टर सुरेन्द्र चौहान ने बताया कि मोदी सरकार इस प्रकार की तरह तरह की लाभकारी योजनाए लाती रहती है जिसका हमें सम्मान करना चाहिए।

 

इस अवसर Pataudi Road Railway Station  अधीक्षक भरत लाल मीणा,जिला सचिव जयंती चौधरी, सरपंच सत्यनारायण यादव, पूर्व प्रधान सुरेश यादव, पूर्व करप्तान जनक सिँह, सतपाल चौहान, यशपाल सिंह, श्यामलाल अग्रवाल, पूर्व पार्षद मदनलाल अग्रवाल, जी आर पी चौकी इंचार्ज कृष्ण यादव, हेली मंडी चौकी इंचार्ज सत्यप्रकाश यादव, रवि चौहान, रविंद्र स्वामी,मनोज मोरवाल, चिराग गोयल, ओमबीर चौहान आदि गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।