Bhiwadi प्रशासन ने रोकी हरियाणा की राह, बढा तनाव, देखिए फोटोज

akeda 4 11zon

रेवाड़ी: Haryana – Rajasthan  में पानी का विवाद तूल पकडता जा रहा है। धारूहेडा की ओर से अलवर बाइपास एक नाले को बदं करते ही हरकत में आए Bhiwadi प्रशासन ने हरियाणा के आकेडा के पास लगते पांचों बोर्डरों को मिटटी लगाकर बंद कर दिया है।

aakdeda 5 11zon
धारूहेडा: गांव आकेडा के पास भिवाडी प्रशासन ने बंद किए मार्ग

भिवाडी के दूषित पानी का दंश झेल रहे लोगो के साथ अब भिवाडी की सीमा से सटे हरियाणा के दो गांव व छह कालोनियो की राह बंद कर दी गई है।

akeda 6 11zon
धारूहेडा: गांव आकेडा के पास भिवाडी प्रशासन ने बंद किए मार्ग

अब लोगों को धारूहेडा आने के लिए लंबी दूरी तरह करनी होगी। बोर्डर बदं होने से दो राज्यो में तनाव जैसा मौहाल बना हुआ है।

aakeda 6 11zon
हाईवे से जाना होगा अब: पहले गांव आकेडा व गुर्जर घटाल से धारूहेडा जाने के लिए महज एक किलोमीटर के चलते पहुचं जाते थे,

aakeda 11zon
धारूहेडा: गांव आकेडा के पास भिवाडी प्रशासन ने बंद किए मार्ग

लेकिन अब दोनो गांवो के पास लगे आकेडा, गुर्जरघटाल, श्याम बिहार, कर्ण कुर्ज व राठीवास मोड के पास मिटटी डालकर बोर्डरों को बदं कर दिया गया है।