DHARUHERAEDUCATIONENTERTENMENTNCR NEWSREWARI

Rewari News: मसानी स्कूल में विद्या​र्थियों ने किया योगाभ्यास

Rewari New धारूहेडा मसानी स्कूल (Masani school) में हर घर परिवार, सूर्य नमस्कार कार्यक्रम का एक दिवसीय शिविर का आयोजन किया गया। ये कार्यक्रम आयुष विभाग, शिक्षा विभाग, खेल विभाग, योग संस्थान एवं हरियाणा योग आयोग के संयुक्त तत्वाधान में (Rewari New) फरवरी माह में राज्य स्तरीय अभियान के तौर पर आयोजित किया गया।

Rewari Accident: डंपर की टक्कर से चालक व क्लीनर घायल, NH 48 पर लगा जाम
yoga 2 11zon
धारूहेडा: मसानी स्कूल में योगाभ्यास करते हुए ​विद्यार्थी

योग सहायक पिंकी यादव और राजबाला ने विद्यार्थियों को प्रातःवेला में सूर्य नमस्कार का अभ्यास करवाया। उन्होंने सभी आसनों के नाम व लाभों से अवगत करवाया। सूर्य नमस्कार 12 चरणों में किया जाने वाला आसन है, जिसमें प्रणामासन, हस्त उत्तानासन, हस्तपादासन, अश्व संचालनासन, दंडासन, भुजंगासन, अधोमुख श्वानासन शामिल है।

आलावृष्टि ने रेवाड़ी में मचाई तबाही, होली दहन के लिए बनी परेशानी
Haryana News: आलावृष्टि ने रेवाड़ी में मचाई तबाही, होली दहन के लिए बनी परेशानी

yoga 11zon

विद्यालय के प्रिंसिपल ज्योत्सना  ने पिंकी  का आभार जताया तथा विद्यार्थियों को स्वास्थ्य के बारे में बताते हुए कहा कि स्वस्थ शरीर में ही स्वस्थ मस्तिष्क का वास होता है। इस अवसर पर विद्यालय से कुलदीप, राजेश, ज्योति आदि उपस्थित रहे।

AIIMS RE
AIIMS INICET Registration: AIIMS INICET जुलाई 2025 के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू, जान कैसे करें अप्लाई

WhatsApp Group Join Now
Google News Join Now
Back to top button