Haryana News : किसान आंदोलन उग्र होता जा रहा है। (Haryana News) किसानों के मसले को रोकने के लिए एक बार फिर से ( Ban on internet service)इंटरनेट सर्विस पाबंदी बढा गई है। जबकि इससे पहले यह 17 फरवरी तक ही थी।
Haryana Super-100 ने IIT-JEE Mains में लहराया परचम
तीसरी बार बढाई पाबंदी: राज्य के (Haryana News) गृह विभाग के मुताबिक, अंबाला, कुरुक्षेत्र, कैथल, जींद, हिसार, फतेहाबाद, सिरसा और पुलिस जिला डबवाली ( Ban on internet service) में ये इंटनेट सेवाएं बंद की गई है। पहले 11 फरवरी को सुबह छह बजे से लेकर 13 फरवरी रात 12 बजे तक मोबाइल इंटरनेट सेवाएं, बल्क एसएमएस और डोंगल सर्विस पर पाबंदी लगाई गई थी।
Haryana Super-100 ने IIT-JEE Mains में लहराया परचम
फिर इसे दो दिन और बढ़ा दिया गया। इसके बाद यह (Haryana News) पाबंदी 17 फरवरी तक बढ़ाई गई। अब फिर से ( Ban on internet service) पाबंदी बढ़ाई गई है। व्यक्तिगत एसएमएस, बैकिंग एसएमएस, ब्रॉडबैंड व लीज लाइंस पहले की तरह चलती रहेंगी।
किसानो को मिल रहा समर्थन
मांगो को लेकर पंजाब से चले किसान आंदोलन को हरियाणा के (Haryana News) किसान संगठनों का समर्थन मिलना शुरू हो गया है। पिछले किसान आंदोलन में सक्रिय भूमिका में रहे भारतीय किसान यूनियन चढ़ूनी गुट सहित खापें व अन्य किसान संगठन अब पंजाब के संगठनों के समर्थन में आ गए हैं। धीरे-धीरे गांव गांव आंदोलन बढ़ने लगा है।
NH 48 पर जलभराव व जाम से मिलेगी निजात, NHAI ने उठाया अब ये कदम
आज होगी मिटिंग: प्रशासन व किसानो की रविवार शाम को मिटिंग होगी! इससे दो दिन पहले दो बार मिटिंग हो चुकी है लेेकिन वो वेनीता रही।