मजदूरों के बीच रैली स्थल पर पहुंचे पंचनद जिला अध्यक्ष केशव चौधरी, बांटे लड्डू..
Rewari AIIMS :प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की उम्र के बराबर 73 क्विंटल लड्डू आज भी चर्चा का विषय बने हुए हैं। विकसित भारत विकसित हरियाणा रैली को संबोधित करने रेवाड़ी पहुंचे पंचनद जिला अध्यक्ष केशव चौधरी द्वारा Rewari AIIMS रैली स्थल पर पहुंचकर उन सभी मजदूरों को मोदी के लड्डू खिलाए गए।
Astrology : बुध करेंगे कुंभ राशि में प्रवेश, इन पांच राशि वालों की होगी बल्ले- बल्ले

10 एकड में लगाया था टैंट Rewari AIIMS
बता दे कि माजरा मोदी के लिए करीब दस एकड मे वाटर फ्रूफ टैंट लगाया था। टैंट का खोलने का कार्य जारी है। समाजसेवी केशव चौधरी माजरा पहुंचे तथा टैट लगाने वाले मजदूरों को ड्डुओं का वितरण किया
आज रैली स्थल पर पहुंचकर उन सभी मजदूरों को भी केशव चौधरी ने मोदी के लड्डू खिलाए। यह चर्चा का विषय बना हुआ है। केशव चौधरी ने कहा कि एम्स एक बहुत बड़ी सौगात है जो देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा क्षेत्र को दी।
REWARI NARNAUL रेलवे लाईन होगी डब्बल, 665 करोड़ होगें खर्च
माजरा भालकी में एम्स निर्माण से हरियाणा ही नहीं बल्कि राजस्थान को भी स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ मिलेगा। उन्होंने कहा कि 16 फरवरी 2024 का दिन ऐतिहासिक श्रेणियां में सदा के लिए जाना जाएगा।
















