हरियाणा: Haryana में ग्रुप सी और डी भर्ती की वाट जोह रहे युवाओ के बडी खुशी की खबर है। Haryana CM Manohar lal ने संवाद में साफ कह दिया है चुनावो से पहले हरियाणा में हरियाणा में 41 हज़ार पदों पर भर्ती होगीI
Haryana Weather Alert : फिर से बिगडेगा मौसम, दो दिन होगी ओलावृष्टि के साथ बारिश
CM ने कहा कि हमारे कार्यकाल में पारदर्शिता के साथ बिना पर्ची और बिना खर्च के मिशन मेरिट बनाकर 1 लाख 20 हज़ार से ज्यादा युवाओं को योग्यता के आधार पर सरकारी नौकरी दी गई है। अगले ती महीने से पहले हरियाणा में ग्रुप सी और डी भर्तियां होगी। दोनो पदो के लिए करीब 41 हजार पद खाली है।
संवाद से सीएम ने दी ये नसीहत
मुख्यमंत्री से संवाद में लगभग साढ़े 9 हजार युवा जुड़े, जो ग्रुप सी के विभिन्न पदों के लिए सिलेक्ट हुए हैं। बिना पर्ची- खर्ची के नौकरी पर लगे सभी युवा कर्मचारियों को व्यवस्था परिवर्तन और सुशासन का वाहक बनने की नसीहत दी ताकि भ्रष्टाचार को पूरी तरह समाप्त किया जा सके।