NHAI : पेटीएम (Paytm) के फास्टैग यूजर्स (Fastag) यूजर्स के लिए बड़ी बुरी खबर है। NHAI के फैसले से 2.5 करोड़ यूजर्स की सांस अटक गई है। अब टॉल पर उनका फास्टैग नहीं चलेगा। (National Highway Authority of India) की रोड टोलिंग अथॉरिटी की ओर से फास्टैग यूजर्स के लिए एडवाइजरी जारी की गई है।
Bharat Bandh: आंदोलन शुरू, जानिए कहां कहां है जाम, क्या क्या सुविधाएं होगी प्रभावित
Paytm पेमेंट्स बैंक पर वेन
बता कि आरबीआई ने पेटीएम पेमेंट्स बैंक पर रोक लगा दी है। 29 फरवरी के बाद ये बंद हो जाएगा।
पेटीएम का नाम लिस्ट से हटा दिया गया है। जिन लोगों को पेटीएम टैग मिले हैं, उन्हें उसे सरेंडर करना होगा और अधिकृत बैंकों से नए टैग खरीदने होंगे।
बैंकों की सूची जारी की
आईएचएमसीएल (IHMCL) ने उन 32 बैंकों की सूची जारी की है, जहां से यूजर्स अपने लिए फास्टैग खरीद सकते हैं। एनएचएआई ने अलर्ट जारी कर लेागों से अधिकृत बैंकों से फास्टैग खरीदने का आग्रह किया है। पेटीएम फास्टैग यूजर्स को नया फास्टैग लेना होगा।
29 फरवरी के बाद नहीं होगा रिचार्ज
आरबीआई के निर्देशों के मुताबिक, 29 फरवरी के बाद Paytm फास्टैग में सिर्फ रिचार्ज करना संभव नहीं होगा। अगर आपके वॉलेट में पहले से पैसे ऐड हैं तो उसे यूज करे नें।
Dharuhera News: विशाल कॉलोनी में Eye Camp 18 को
आपके पास ये भी ऑप्शन है कि आप अपने पेटीएम फास्टैग को बंद करा दें और उसकी जगह पर किसी दूसरे बैंक से नया फास्टैग इश्यू करा लें ताकि आगे कोइ पेरशानी नहीं हो। हाईवे के डाटा अनुसार करीब ढाई करोड लोगो के पेटीएम से फास्टैग है। ऐसे में ये फरवरी के बाद बंद हा जांएगें