रविवार शाम को फिर बुलाई बैठक, किसान एमएसपी को लेकर अडे
Kisan Andolan : किसान अपने मांगो लेकर दिल्ली बोर्डर पर डटे हुए है। सरकार व किसानो की तीसरी बार (Kisan Andolan-2 ) हुई वार्ता भी विफल रही। इतना ही नहीं किसानों ने हरियाणा सरकार और पुलिस की ओर से किए गए बल प्रयोग पर कड़ी आपत्ति जताई।
Rewari News: Dharuhera में फिर आया Bhiwadi का Black water , प्रशासन की चेतावनी हुई हवाई..Video

रात डेढ़ बजे के चली बैठक, रही बेनतीजा
बैठक में केंद्रीय मंत्रियों ने तत्काल एमएसपी की कानूनी गारंटी लागू करने पर आने वालीं दिक्कतों के बारे में बताया। रात डेढ़ बजे के करीब बैठक खत्म हुई। किसानों की केंद्रीय मंत्रियों के साथ तीसरी बैठक बेनतीजा रही। वहीं किसान MSP पर (Kisan Andolan-2) अड़े हुए हैं। अगली वार्ता रविवार को शाम 6 बजे होगी।
संडे को फिर होगी बैठक : अर्जुन मुंडा
केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा का कहना है, “आज सरकार और किसान यूनियनों के बीच बहुत सकारात्मक चर्चा हुई है। किसान यूनियन द्वारा उठाए गए विषयों पर ध्यान केंद्रित करते हुए हमने फैसला किया है कि अगली बैठक रविवार शाम 6 बजे होगी। प्रयास किया जा रहा है Kisan Andolan-2 शांतिपूर्वक समाधान हो जाए।
Haryana Roadways का चक्का जाम, AIIMS Rewari में बसों का पहुंचना चुनौती ?
किसान नेता बोले- हम Pakistan से थोडे है
रविवार को अगर हमें कोई सकारात्मक नतीजा नहीं मिलता (Kisan Andolan-2)तो हम विरोध जारी रखेंगे। वहीं कुछ किसान नेता उन पर की गई हिंसक कार्रवाई या बल प्रयोग को गलत बता रहे हैं। उनका कहना है कि हम Pakistan से थोड़े ही हैं।
Haryana Roadways का चक्का जाम, AIIMS Rewari में बसों का पहुंचना चुनौती ?
केंद्र सरकार और किसान यूनियनों के बीच बैठक खत्म होने के बाद किसान नेता जगजीत सिंह दल्लेवाल ने कहा कि विरोध शांतिपूर्वक जारी रहेगा। किसानों से भी अपील करेंगे कि हम दिल्ली की तरफ बढ़ते जाएं और बैठकें चलती रहे।
















