Rewari News: मार्टीर जीआर एकेडमी ने फिर लहराया परचम, दो छ़़ात्रों का Rashtriya Military School में चयन

matiyar GR

रेवाड़ी: डालियावास रोड स्थित Martyr GR Academy  जो हर साल अपने परिणामों के लिए प्रसिद्ध है। इस साल भी यहां के छात्रों ने Rashtriya Military School की परीक्षा उत्तीर्ण कर यह साबित कर दिया है की सफलता मेहनत में जुनून का ही परिणाम है।

Sangwadi Canal में गिरी बाइक, Rajathan Tizara के दो श्रमिकों की मौत

matiyar GR

चयनित विद्यार्थियों में झाबुआ निवासी साहिल पुत्र सुरेंद्र कुमार का चयन Rashtriya Military School अजमेर में हुआ है तथा दिल्ली निवासी चिराग पुत्र श्री भूपेंद्र का चयन Rashtriya Military School धौलपुर में हुआ है।

Nav Nirman Sangathan ने मेघावी छात्राओं को किया सम्मानित

अकादमी की संचालिका प्रवीण यादव ने चयनित विद्यार्थियों को बधाई दी तथा उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।

इस घोर कलयुग में संस्कारों की शांति हुई यह एकेडमी मेडिटेशन मेमोरी मैनेजमेंट लाइफ स्किल आदि कोर्स के माध्यम से भावनात्मक रूप से बुद्धिमान बनने का प्रशिक्षण देती है। उनके व्यवहार में परिवर्तन लाकर भविष्य में आने वाली चुनौतियों का सामना करने के लिए सक्षम बनाना ही संस्था का उद्देश्य है।