रेवाड़ी , गुरुग्राम और मेवात सहित 9 महाविद्यालयों ने लिया भाग
धारूहेडा: राजकीय महाविद्यालय खरखड़ा में अंतर महाविद्यालय State level festival का आयोजन किया गया। इस मौके पर मुख्य अतिथि अनिता प्रताप सिंह ( रिटायर्ड प्रिंसिपल व मेम्बर जज़ कंज्यूमर कोर्ट फ़रीदाबाद, गुड़गाँव), विभा खन्ना, अनुपमा बत्रा, पूजा खुल्लर और डॉ. नमिता उपस्थित रहे।
Haryana के धारूहेड़ा में जलभराव को लेकर Rajasthan में बैठक
डॉ सुशीला लाम्बा ने बताया कि इस मौके सामान्य ज्ञान , फाइन आर्ट, नारा लेखन, रंगोली, कोलाज मेकिंग, ऑन द स्पॉट पेंटिंग, फोटोग्राफी, कार्टूनिंग, पॉट डेकोरेशन, बेस्ट आउट ऑफ वेस्ट, मेहंदी प्रतियोगिता, पोस्टर मेकिंग, क्ले मॉडलिंग प्रतियोगिता), अंग्रेजी काव्य पाठ, भाषण प्रतियोगिता, हिंदी कविता पाठ, दोहा या चौपाई प्रतियोगिता, अंग्रेजी सुलेख प्रतियोगिता, एकल, लोक गीत, गीत/भजन/गज़ल, पश्चिमी, गीत प्रतियोगिता, एकल लोक नृत्य State level festival आयोजित किये गये।
प्राचार्या डॉ अर्चना सुट्टा ने प्रकृति अंशस्वरुप पौधा आदर स्वरुप भेंट किये। इस कार्यक्रम में रेवाड़ी , गुरुग्राम और मेवात आदि जिलों के 9 महाविद्यालयों ने भाग लिया। कार्यक्रम में किशनलाल पब्लिक कॉलेज ने कुल 11 ,आर डी एस कॉलेज ने 06 , गवर्नमेण्ट कॉलेज बावल ने 09 पुरस्कार , गवर्नमेंटकॉलेज सेक्टर 52 गुरुग्राम ने 08 , गवर्नमेंट कॉलेज जटूसना ने 03, खड़खड़ा ने 15 , गवर्नमेंट कॉलेज रेवाड़ी ने 03. गवर्नमेण्ट कॉलेज तावडू ने 01 पुरस्कार State level festival अर्जित किये ।
मोदी रैली के लिए Union Minister Rao Inderjit Singh ने चलाया जनसंपर्क अभियान, जानिए आज का शेडयूल ?
कार्यक्रम के अंत में कार्यक्रम की सफलता पर महाविद्यालय State level festival परिवार ने प्राचार्या डॉ अर्चना सुट्टा को स्मृति चिन्ह भेंट किया। मंच संचालन डॉ सुशीला लाम्बा ने किया।
धारूहेडा- अंतर महाविद्यालय राज्य स्तरीय महोत्सव मे विजेता विद्यार्थी