मौसमदिल्लीबिहार विधानसभा चुनाव 2025CET 2025राजस्थानमनोरंजनराशिफलबिजनेसऑटो मोबाइलरेवाड़ीआध्यात्मिकअन्य

2013 का इतिहास दोहराए PM मोदी, 22वां AIIMS शिलान्यास के साथ दक्षिण हरियाणा को देंगे कई तोहफे

On: February 10, 2024 8:15 AM
Follow Us:

16 फरवरी के लिए केद्रीय मंत्री राव इंदजीत सिंह ने झोकी ताकत

हरियाणा: दक्षिण हरियाणा की धरती से एक बार फिर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 2013 के इतिहास को दोहराने जा रहे है। लोकसभा व विधानसभा के चुनावो का बिगुल इस बार हरियाणा के रेवाडी से शुरू किया जाएगा। हरियााणा के लिए देश क 22वां एम्स (AIIMS) रेवाड़ी जिले के गांव माजरा में देश का 22वां एम्स (AIIMS) बनने जा रहा है। जिसका प्रधानमंत्री PM  मोदी 16 फरवरी को शिलान्यास करेंगेे। इसके साथ ही पीएम मोदी माजरा में एक जनसभा को भी संबोधित करेंगे।

Haryana News: प्रदेश के युवाओं के रोजगार के लिए Rewari- Bawal में सड़कों पर उतरी आप

पहले भी हो चकी है घोषणा

रेवाडी वासियो को कहना है प्रशासन की ओर से तैयारियां शुरू कर दी गई। लेकिन जब तक शिलान्यास नहीं तो तब तक लोगो को राहत नह मिलेगी। बताया जा रहा है पहले भी एक बार ऐसे ही शिलान्यास करने की घोषणा की थी, लेकिन फिर कार्यक्रम केसिल कर दिया गया था। हालांकि इस बार उम्मीद है 9 साल का संर्घष पूरा होने वाला है।

यह भी पढ़ें  नपा धारूहेडा की बैठक में हुए 22 प्रस्ताव, यहां देखिए सूची

AIIMS

10 हजार लोगो को मिलेग रोजगार

केंद्रीय मंत्री व गुरुग्राम सांसद राव इंद्रजीत सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि एम्स से हरियाणा के रेवाड़ी, महेंद्रगढ़, भिवानी, रोहतक, झज्जर, मेवात, पलवल व फरीदाबाद सहित राजस्थान के अलवर व झुंझुनू जिलों को भी इसका फायदा मिलेगा। देश के इस 22वें एम्स में प्रत्यक्ष रूप से करीब 3000 व अप्रत्यक्ष रूप से करीब 10 हजार लोगों को रोजगार के अवसर मिलेंगे।

210 एकड में बनेगा एम्स

प्रधानमंत्री स्वास्थ्य सुरक्षा योजना के तहत हरियाणा को केंद्र सरकार की ओर से सौगात मिली है। सांसद राव इंद्रजीत सिंह ने कहा कि 210 एकड़ में बनने वाले एम्स की घोषणा 2019-20 के केंद्रीय बजट में वित्त मंत्री ने की थी। एम्स की चारदीवारी कार्य जारी है। जिसके एक एजेंसी को ठेका दिया हुआ है। शिलान्यास होते ही ओपीडी शुरू कर दिया गया है।

हरियाणा सब्जी मंडी व्यापारियों की अनिश्चिकालिन हडताल, जानिए क्या है मांगे ?

प्रधानमंत्री, जेटली व नड्डा का सहयोग कभी नहीं भूला सकते’ : राव इंद्रजीत सिंह

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ओर से प्रत्येक राज्य में प्रधान मंत्री स्वास्थ्य सुरक्षा योजना के तहत एम्स देने की योजना शुरू की गई और हरियाणा को रेवाड़ी एम्स के रूप में उसका लाभ मिला है। केंद्रीय मंत्री ने कहा कि वे लगातार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, पूर्व वित्त मंत्री स्वर्गीय अरुण जेटली वर्तमान में उस समय के स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा के लगातार संपर्क में रहे।

यह भी पढ़ें  Alwar bypass: सोहना पलवल नेशनल हाईवे हुआ बंद, जलभराव से बिगडे हालात

पहले यहां बनाना था एम्स

कस्बा बावल में जुलाई 2015 में आयोजित रैली के दौरान हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने मनेठी गांव में एम्स बनाने की घोषणा की थी। इसके लिए मनेठी की पंचायत की तरफ से 210 एकड़ से ज्यादा जमीन दी गई। कई साल ये घोषणा फाइलों में ही अटकी रही। इसके लिए करीब 1 साल तक मनेठी के ग्रामीणों ने एम्स के लिए संघर्ष किया। उसके बाद 2019 के लोकसभा चुनाव से पहले केंद्र सरकार ने अंतरिम बजट में मनेठी में एम्स बनाने की घोषणा की थी। जिसको अब शिलान्यास होना है।

यह भी पढ़ें  Opium Cultivation: हरियाणा में रोहतक के बाद सोनीपत विश्वविद्यालय में मिली अफीम की खेती, पुलिस जांच में जुटी

P Chauhan

हमारा मकसद देश की ताजा खबरों को जनता तक पहुंचाना है। मै पिछले 5 साल में पत्रकारिता में कार्यरत हूं। मेरे द्वारा राजनीति, क्राइम व मंनोरजन की खबरे अपडेट की जाती है।

Join WhatsApp

Join Now

google-newsGoogle News

Follow Now