रेवाड़ी: शहर की 4 प्रतिष्ठित शैक्षणिक संस्थाओं का संचालन करने वाले पब्लिक एजुकेशन बोर्ड (पीईबी) के कॉलेजियम चुनाव 18 फरवरी को होगें।
हरियाणा में BPL राशनकार्ड धारकों पर चली चाबूक, इन लोगों के काटे जा रहे नाम
केएलपी कॉलेज में जमा करे फार्म
बता दे कि इस चुनाव में कुल 70 कॉलेजियम सदस्य चुने जाएंगे। वहीं कॉलेजियम चुनाव के बाद 31 मार्च 2024 से पहले नई कार्यकारिणी के चुनाव कराए जाने प्रस्तावित हैं। प्रत्याशी 5 से 7 फरवरी तक सुबह 10 से 2 बजे तक केएलपी कॉलेज स्थित पीईबी कार्यालय में फॉर्म जमा करा सकेंगे।
हरियाणा के रोहतक में महिला ने मरने के बाजवूद 3 लोगों को नई जिंदगी और 2 लोगों को दी रोशनी
12 को अलाट होंगे चुनाव चिह्न
शेड्यूल के अनुसार 8 फरवरी को नामांकन पत्रों की छंटनी का काम होगा तथा 9 फरवरी को नाम वापस लिए जा सकेंगे। 10 फरवरी को चुनाव लड़ने वाले प्रत्याशियों की सूची जारी होगी, जिन्हें 12 फरवरी को चुनाव चिह्न अलॉट किए जाएंगे। 18 फरवरी को मतदान होगा। ।