Strike पर बैठे पटवारियो को बडा झटका, अब हरियाणा में होगी पटवारियों की नई भर्ती

PATWARI JOB

हरियाणा: हरियाणा में मांगो को लेकर कई दिनो से पटवारी और कानूनगो हड़ताल (Strike on Patwaris)  पर है। सरकार को इसके चलते मोटा राजस्व ठप हो रहा है! मनोहर सरकार ने अब हडताल पर बैठे पटवारियो को बडा झटका देने तैयारी कर ली है।

Rewari IGU में दो दिवसीय विज्ञान प्रदर्शनी 8 को

नई भर्ती शुरू: हरियाणा सरकार की तऱफ से अब हड़ताल के बीच ही अतिशीघ्र पटवारियों की भर्ती के लिए विभागों के अध्यक्षों को नोटिस जारी कर दिया है। हड़ताल के बीच बड़ा ऐलान करते हुए हरियाणा रोजगार कौशल के जरिए 1200 पटवारियों की भर्ती निकाली गई है।

 

latter patwati job

रेवाड़ी में चोरों का आंतक, लाखों रुपए का CASH और जेवरात ले गए, CCTV में कैद वारदात..Video

जाएि पटवारियो की क्या है मांग:

  • पटवारी और कानूनगो के बढ़ाये गये वेतनमान को एक जनवरी 2016 से लागू किया जाए
  • सरकार ने उनका वेतनमान जनवरी 2024 से लागू किया है.
  • पटवारियों के रिक्त पड़े पदों को स्थाई भर्ती से भरा जाए,
  • पुरानी पेंशन स्कीम लागू की जाए,
  • जब तक नई भर्तियां नहीं होती तब तक जिस पटवारी को अतिरिक्त चार्ज दिया गया है उसे अन्य राज्यों की तर्ज पर वेतन और भत्ते दिए जाएं