हरियाणा में फिर हुई 264 कालोनी नि​यमित, डवलोपमेंट के लिए बजट भी जारी

CM

हरियाणा : मनोहर सरकार लोकसभा व विधानसभा के चुनावो से पहले धडाधड अवैध कालोनियों को नियमित कर रहा है। जहां दिसंबर में कालोनियों को नियमित किया था वहीं एक बार फिर सरकार ने गुरुवार को 17 जिलों की 264 और अवैध कॉलोनियों को नियमित कर दिया।

NSUI ने हरियाणा के रेवाड़ी में शुरू किया जय जवान अभियान, जानिए क्या है मांग

शहरी आवास योजना पंजीकरण पोर्टल  शुरू

हरियाणा सरकार ने रियायती दरों पर आवास उपलब्ध कराने के लिए मुख्यमंत्री शहरी आवास योजना पंजीकरण पोर्टल भी शुरू कर दिया है। पहले चरण में 14 शहरों में 10,542 लोगों को 15 दिन के भीतर प्लॉट दिए जाएंगे।

केवल इनको मिलेगें प्लाट

हरियाणा में मुख्यमंत्री शहरी आवास योजना के तहत 1.80 लाख रुपये से कम वार्षिक आय वाले परिवार को सरकार प्लॉट देगी। ऐसे में लोगों को एक फरवरी से हाउसिंग फॉर आल विभाग की वेबसाइट पर पंजीकरण कराना होगा। वहीं बुकिंग राशि के तौर पर 10 हजार रुपये जमा करवाने होंगे।

Rewari News: 5 लाख की कार में आए, 50 लाख की कार चोरी कर ले गए

जानिए​ जिलावाईज सूची

पानीपत में 14,
पलवल में 44,
पंचकूला में 21
महेंद्रगढ़ में 12
अंबाला में 07
जींद में 3,
हिसार में 4,
रोहतक 11
कुरुक्षेत्र 11
पानीपत की 11
सिरसा 05
फरीदाबाद की 5
पलवल 09
करनाल की 9
पंचकूला की 3
सोनीपत की 41,
गुरुग्राम की 44,
कैथल में 2
नूंह में 2
भिवानी में 6
धारूहेडा में 7

सुविधाओ के लिए ग्रांट जारी
इन कॉलोनियां में नागरिकों को मूलभूत सुविधाएं सड़क, सीवरेज, जलापूर्ति और स्ट्रीट लाइट उपलब्ध करवाई जाएंगी। इसके लिए 438 करोड़ रुपये की प्रशासनिक स्वीकृति दी जा चुकी है। 54 करोड़ जारी भी किए जा चुके हैं।