हरियाणा: नेशनल स्टूडेंट्स यूनियन ऑफ़ इंडिया (एनएसयूआई) के प्रदेश अध्यक्ष अविनाश यादव ने कहा अग्निवीर योजना आग से खेलने और देश की सुरक्षा को खतरे में डालने जैसी है। उन्होंने कहा कि योजना की शुरुआत के बाद, रक्षा बलों की ताकत में तीन लाख की कमी आई है और दावा किया कि अगले 10 वर्षों में, कुल ताकत घटकर सिर्फ 10 लाख रह जाएगी।
Rewari News: पशुओं को मुंहखुर व गलघोंटू का टीकाकरण अभियान शुरू, जानिए अपने गांव का शेड्यूल
कांग्रेस पार्टी ने शुरू किया जय जवान अभियान
कांग्रेस पार्टी ने रेवाडी में जय जवान अभियान शुरू किया है। यह अभियान सभी विश्वविद्यालय, कॉलेज और हर गांव तक पहुंचेगा। नेशनल स्टूडेंट्स यूनियन ऑफ़ इंडिया (एनएसयूआई) द्वारा हरियाणा में भी जय जवान आंदोलन चलाया जाएगा जिसकी शुरुआत इंदिरा गांधी यूनिवर्सिटी मीरपुर रेवाड़ी से विधायक चिरंजीव राव की उपस्थिति मेंनेशनल स्टूडेंट्स यूनियन ऑफ़ इंडिया (एनएसयूआई) प्रदेश अध्यक्ष अविनाश यादव द्वारा की गई।
Haryana: मानेसर के बाद अब कोसली मे पकडे नकली शराब बनाने वाला गिरोह
विधायक चिरंजीव राव ने कहा करीब 1.5 लाख युवाओं ने सेना में भर्ती होने का सपना देखते हुए परीक्षा दी थी। उन्होंने भर्ती के 2 पड़ाव पार कर लिए, लेकिन जब तैनाती की बात आई तो अग्निपथ योजना लागू कर दी गई। तब से 1.5 लाख युवा दर-दर भटक रहे हैं, उन्हें नौकरी नहीं मिल रही है। हमारा जय जवान अभियान उन युवाओं को समर्पित है जिन्होंने इस अन्याय का सामना किया है।
राव ने पूछा कि योजना शुरू करने से पहले रक्षा विशेषज्ञों की राय क्यों नहीं मांगी गई। उन्होंने कहा कि देश “किराए पर सेना” या अनुबंधित सैनिक नहीं खरीद सकता। अग्निवीरों के लिए न तो नौकरी की गारंटी है, न ही नियमित सैनिकों के विपरीत शहीद होने की स्थिति में कोई गारंटी है।
60 लाख युवाओं ने चयन के लिए विभिन्न परीक्षाएं दी थीं, जिनमें से 1.5 लाख का चयन किया गया था। उन्होंने दावा किया कि सरकार ने इन चयनों के लिए परीक्षा शुल्क के रूप में कुल 100 करोड़ रुपये वसूले थे।
Tiger News: सरिस्का से भटके ST Tiger 2303 ने किया शिकार, जानिए लेटैस्ट Location
विधायक चिरंजीव राव ने कहा मेरे पिताजी पूर्व मंत्री कैप्टन अजय सिंह यादव ने अथक प्रयासों से इंदिरा गांधी विश्वविद्यालय बनवाया था। लेकिन बड़े अफसोस की बात है पिछले 10 सालों में एक ईंट तक इस यूनिवर्सिटी में नहीं लगी है। वही बहुत से कोर्सों को बंद कर दिया गया है। भाजपा सरकार के बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ की पोल यहां खुल चुकी है।
ये रहे मोजूद इस मोके पर कीर्ति यादव, गौरव, यश ततारपुर, अंकित यादव, भूपेश मीरपुर, सौरव इत्यादि मौजूद रहे।