रेवाड़ी में धुएं ने ली एक साल के मासूम की जान, सर्दियों में रहे सावधान ?

CHILD

रातभर चलता रहा गैस स्टॉव, दम घुटने से एक साल के बच्ची की मौत, माता-पिता हालत गंभीर
रेवाडी: रेवाडी के कालाका रोड पर शुक्रवार को गैस स्टोव के कारण दम घुटने से एक साल की मासूम बच्ची की मौत हो गई, जबकि माता पिता बेसुध हालत में पाए गए। पड़ोसियों ने दोनों को गंभीरावस्था में अस्पताल में दाखिल करवाया, जहां उनका उपचार जारी है।

Rewari News: आदर्श गांव खरखडा में आपका स्वागत है, केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत ने लिया है गोद

जानिए कैसे हुआ हादसा: बिहार के खरगिया जिले के खरीरी निवासी विपिन और उसकी पत्नी सुरूचि एक साल की बच्ची प्रिया के साथ किराए के कमरे में रहते हैं। विपिन ने तीन दिन पहले बिरयानी की रेहड़ी लगाने का काम शुरू किया था।

रेहड़ी के लिए बिरयानी तैयार करने के लिए विपिन सुबह जल्दी उठ गया था। उसने गैस चूल्हे पर कूकर में बिरयानी बनाने के लिए चावल पकाने के लिए रख दिए। वह दोबारा सो गया। उसकी पत्नी व बेटी पहले से ही सोए हुए थे।

कृषि विश्वविद्यालय जींद के विद्यार्थी ने धारूहेडा कृषि फार्म का किया भ्रमण

सुबह लगा पता: सुबह करीब 8 बजे विपिन के कमरे से जलने की गंध आने के कारण पास में रहने वाले लोगों ने जाकर देखा तो तीनों अचेत अवस्था में पड़े हुए थे। लोगों ने कमरा खोलकर अंदर प्रवेश किया तो एक साल की बच्ची की मौत हो चुकी थी। लोगों ने विपिन व उसकी पत्नी को तुरंत अस्पताल पहुंचाया।