कृषि विश्वविद्यालय जींद के विद्यार्थी ने धारूहेडा कृषि फार्म का किया भ्रमण
धारूहेड़ा: प्राकृतिक खेती से आजकल किसान अच्छी आमदनी कर रहे है। कृषि विश्वविद्यालय जींद के छात्रों ने दिल्ली जयपुर हाईवेे स्थित कृषि फार्म का भ्रमण कर प्राकृतिक खेती की बारीकियों को जाना।Fire in Car: कार में लगी आग, चालक ने कूद कर बचाई जान
छात्र वरिष्ठ कृषि विशेषज्ञ एवं रिटायर्ड को-ऑर्डिनेटर हेड कृषि विज्ञान केंद्र बावल डॉ. जोगिंदर यादव के नेतृत्व कृषि फार्म पहुचे। जिनके साथ कृषि विश्वविद्यालय जींद के विद्यार्थी भी शामिल थे। इस दौरान प्रगतिशील किसान यशपाल खोला ने छात्रों को कृषि की बारीकियों के साथ मार्केटिंग व प्रोसेसिंग, जीवामृत के बारे में जानकारी दीHaryana: सीएम साहब ! कैसे आएगी मेरी बारात, गली की तस्बीर ट्विटर कर युवती ने लगाई गुहार ?
प्राकृतिक खेती में हो रही सरसों व गेहूं और अन्य प्रकार की सब्जियों की जानकारी भी दी गई। कृषि विशेषज्ञों ने किसान यशपाल का आभार व्यक्त किया।
धारूहेडा: खेती की बारीकियों को जानते हुए विद्याथी