धारूहेड़ा: आयुष विभाग, शिक्षा विभाग, खेल विभाग, योग संस्थान हरियाणा व योग आयोग के संयुक्त तत्वावधान में एक से 20 फरवरी 2024 तक आयोजित राज्य स्तरीय अभियान हर घर, हर परिवार,सूर्य नमस्कार का आयोजन किया जा रहा है ।
आयुष योग सहायक पिंकी यादव और दीपक कुमार ने गांव मसानी के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में सूर्य नमस्कार करवाया ओर सूर्य नमस्कार को अपने जीवन में ढालने का संकल्प लिया ।हरियाणा का ये शहर बनेगा स्मार्ट सीटी, Raj International School के बच्चों ने उठाया बीडा
जिला आयुर्वेद अधिकारी डॉक्टर दिनेश कुमार ने बताया कि सभी योग सहायक हर गांव व पाठशाला में जाकर घर-घर तक सूर्य नमस्कार पहुंचाएंगे इस मौके पर प्रिंसिपल गंगा देवी, पीटीआई तमन्ना ,पूजा ,पूनम, योगेश शास्त्री ,संगीता, दौलत राम आदि मोजूद रहे।