मौसमदिल्लीबिहार विधानसभा चुनाव 2025CET 2025राजस्थानमनोरंजनराशिफलबिजनेसऑटो मोबाइलरेवाड़ीआध्यात्मिकअन्य

हरियाणा का ये शहर बनेगा स्मार्ट सीटी, Raj International School के बच्चों ने उठाया बीडा

On: February 2, 2024 12:19 PM
Follow Us:

Smart City Rewari :  हरियाणा का जिला रेवाडी को स्मार्ट सीटी (smart city) बनाया जाएगा। यह बीडा नेता व मंत्रियो ने नहीं बल्कि Raj International School की छात्राओ ने उठाया है। इसी क्रम में रेवाड़ी शहर के Raj International School की छात्र संघ की अध्यक्षा भूमि सिंह एवं उनकी टीम ने गुरुवार को रेवाड़ी के डीसी राहुल हुड्डा  (DC Rewari) को ज्ञापन सोंपा। बच्चो ने चर्चा की हम सब मिलकर रेवाड़ी (Rewari City) शहर को किस तरह से साफ़ सुथरा,  प्रदूषण रहित बना सकते हैं ।

यह भी पढ़ें  Rewari: धारूहेड़ा में रोड जाम करने वाले पर मामला दर्ज, यहां देखिए लिस्ट

समाज के निर्माण में देगे योगदान

छात्र संघ की अध्यक्ष भूमि सिंह की अध्यक्षता में समाज के निर्माण में योगदान दिया जाएगा। जिसके कई कार्य किए जाएंगे। जिससे बच्चों में नैतिक मूल्यों का विकास हो सके एवं सामाजिक कर्तव्यो के प्रति उनमे जागरूकता (awareness)  लाई जा सके। शहर के लोगों को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करना आदि शामिल है।यात्री कृपया ध्यान दे: हिसार से रेवाड़ी जाने वाली ये ट्रेने 5 दिन रहेगीे बंद

 

smart city

अपने ज्ञापन में भूमि ने शहर की समस्याओं को दूर करने के लिए अपनी सकारात्मक सोच को दिखाया व साथ ही यह चर्चा भी की कि किस तरह वह अपनी टीम के साथ मिलकर देश के बड़े शहरों की तरह अपने शहर रेवाड़ी को भी (smart City)  स्मार्ट सिटी बना सकते हैं।उन्होंने यह भी कहा कि इससे बच्चों में नैतिक मूल्यों का विकास होगा और सामाजिक कर्तव्यों के प्रति उन में जागरूकता उत्पन्न होगीWeather Alert: Haryana Delhi NCR में फिर छाया कोहरा, जानिए कब बदलेगा मौसम

यह भी पढ़ें  Hero Moro Corp करेगा बड़ा धमाका! इस दिन लॉन्च होगी ये धांसू बाइक

डीसी ने दिया आश्वासन

डीसी ने बच्चों की बात सुनी व आश्वासन दिया कि समाज कल्याण में किए जाने वाले कार्यों के लिए प्रशासन सदैव उनके साथ है एवं भविष्य में हर जरूरी व्यवस्था के लिए अपना सहयोग करेंगे । इस मौके पर बच्चो ने डीसी (DC Rewari) को उनका स्केच भेंट किया । इस मौके पर उनके साथ स्कूल निदेशक नवीन सैनी, के. एम. चांदना, दीपक शुक्ला, इशु भरद्वाज, योगेश कुमार, निशा यादव व सोनाली मौजूद रहें ।

Harsh

मै पिछले पांच साल से पत्रकारिता में कार्यरत हूं। इस साइट के माध्यम से अपराध, मनोरंजन, राजनीति व देश विदेश की खबरे मेरे द्वारा प्रकाशित की जाती है।

Join WhatsApp

Join Now

google-newsGoogle News

Follow Now