हरियाणा: हरियाणा में सीएम मनोहर लाल की अध्यक्षता में कैबिनेट बैठक (Haryana Cabinet Meeting) में बजट सत्र के साथ ही कई महत्वपूर्ण फैसलों पर मुहर लगी। बता दे कि 20 फरवरी से हरियाणा विधानसभा का बजट सत्र शुरू होगा जो छह मार्च तक चलेगा। बीच में 7 दिन का ब्रेक होगा।
किसानों को नहीं देने होंगे 200 रुपये
मंत्रिमंडल ने किसानों को अपने खेत से स्वयं के इस्तेमाल के लिए भरत हेतु उठाई जाने वाली मिट्टी की रायल्टी के तौर दिए जाने वाले 200 रुपये की फीस खत्म कर दिया है। साथ ही खेत की मिट्टी के उठान के लिए स्वीकृति के लिए उन्हें किसी दफ्तर में जाने की जरूरत नहीं होगी।
इन्हें भी मिली मंजूरी
- हिसार मेट्रोपॉलिटन डेवलपमेंट अथॉरिटी (हमाडा) विधेयक का मसौदा
- एचएसआईआईडीसी को 1500 करोड़ रुपये का ऋ\
- प्रदेश के 18 शहीदों के आश्रितों को अनुकंपा आधार पर नौकरी
- मल्टी-मॉडल लॉजिस्टिक्स पार्क, कंटेनर डिपो, कृषि गोदामों की स्थापना के लिए रियायत
- गुणवत्ता आश्वासन प्राधिकरण में सदस्यों की नियुक्ति की अधिसूचना में संशोधन
अब इन वर्गों को जनवरी से मिलेगी 3 हजार पेंशन
बुजुर्गों को हरियाणा सरकार ने नई साल बडा तोहफा दिया है। बुजुगों का जनवरी से 3000 रुपए पेंशन मिलेगी। इस पेंशन को लेकर 14 वर्गों शामिल किया गया है। थेलेसिमिया और हैलेसिमया के मरीजों को भी पेंशन मिलेगी।खाटू श्याम के भक्तों के खुशखबरी: रेवाड़ी-रींगस-रेवाड़ी स्पेशल रेल सेवा का संचालन शुरू
जुलाना में हांसी रोड पर नगर पालिका की 510 वर्ग मीटर भूमि को पंडित दीनदयाल उपाध्याय, पुस्तकालय के निर्माण के लिए ब्राह्मण सभा को हस्तांतरित करने का प्रस्ताव है। करनाल में लोक निर्माण विभाग (भवन तथा सड़कें) की 1203 वर्ग मीटर भूमि को नगर निगम करनाल को हस्तांरित किया जाएगा।
शव सम्मान विधेयक पर बनी सहमति
शव सम्मान विधेयक को स्वीकृति दी गई। अब कोई भी शव को सड़क पर रख पर विरोध नहीं कर पाएगा। शव का असम्मान करने पर सजा का प्रावधान है।ट्रैवल एजेंटों पर आए एजेंडे पर सहमति जताई गई। इसके लिए सत्र में प्रस्ताव लाया जाएगा।हरियाणा में सरपंचों के घाटोलो की खुलने लगी परते, रेवाड़ी के गांव लोधाना का सरंपच पति लिया रिमांड पर
हरियाणा विधानसभा का बजट सत्र 20 से शुरू
बता दें 20 फरवरी से हरियाणा विधानसभा का बजट सत्र शुरू होगा जो छह मार्च तक चलेगा। बीच में 7 दिन का ब्रेक होगा।मुख्यमंत्री मनोहर लाल की अगुवाई में मंगलवार सुबह 11 बजे से हरियाणा सचिवालय में कैबिनेट बैठक आयोजित हुई। इस बैठक में हरियाणा के बजट सत्र की तारीखों पर मुहर लगी तथा कई प्रस्तावो को लेकर मंथन किया।