वही रह रहे श्रमिक पर लगाया आरोपी, फिलहाल श्रमिक यहां से फरार
धारूहेडा: कस्बे के गांव जोनियावास से दो कमरो से 43 हजार रूपए गायब हो गए। दोनो युवको वहीं पडोस में रहे युवक पर चोरी का आरोप लगाया है। फिलहाल युवक कमरे से फरार हो गया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।Haryana Rajasthan सीमा पर बना अवरोधक टूटने के कगार पर, जिम्मेदार मौन ?
थाना सेक्टर छह पुलिस को दी शिकायत में यूपी के सहारनपुर के गांव घौराला नौमान ने बताया वह जौनियावास गांव मे किराये पर रहता है। तथा एक फैक्ट्री मे काम कार्यरत हूं। उन्होंने बताया कि यूपी के सहारनपुर के गांव कुमारहेडा के रहने वाला शादिक भी उसके साथ ही करते पर रहता है। उसने अपनी तनखाह का 40 हजार रूप्ए कमरे पर रखा हुआ था।
उसने बताया कि वह 18 जनवरी को सुबह अपनी डयुटी पर चला गया तथा जब शाम को वापिस आया तो कमरे पर रखे मेरे 40,000 रुपये गायब मिले। उन्होंने बताया कि हमारे बराबर मे किराये पर रहने वालेजिला सहारनपुर, थाना लरसावा गांव जगेहता नजीब निवासी मुबारक के कमरे पर रखे 3000 हजार रुपये भी गायब मिले।Haryana: चलती रोडवेज बस में चालक को आया हार्ट अटैक, परिचालक ने बचाई जान
उस दिन शादिक कमरे पर था। जब दोनो ने उसे पूछा तो पहले तो मना कर दिया, लेकिन बाद मे कहा मेरे पास है तथा मे पैसे वापिस नही दूंगा। वह यहां से अपने गांव चला गया है। वे उसके घर गए लेकिन उसने पैसे नहीं दिए। उन्होंने डायल 112 पर इसकी सूचना दी। सेक्टर छह पुुलिस ने दोनेा कमरो से नकदी चोरी के आरोप में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

















