मौसमदिल्लीबिहार विधानसभा चुनाव 2025CET 2025राजस्थानमनोरंजनराशिफलबिजनेसऑटो मोबाइलरेवाड़ीआध्यात्मिकअन्य

मिक्सर प्लांट पर CM Flying Rewari की रेड, जानिए फिर क्या हुआ ?

On: January 24, 2024 6:36 PM
Follow Us:

Best24News, Rewari News : मुख्यमंत्री उड़नदस्ता  (CM Flying Raid) की टीम ने बुधवार को गांव सहारनवास स्थित एक रोड़ी-बजरी मिक्सर प्लांट पर रैड की। विभाग की कार्रवाई अफरा तफरी मच गई। कोई वैध दस्तावेज नहीं मिलने पर टीम ने 1 कन्वेयर बेल्ट व 2 कंप्रेसर को मौके पर ही सील कर दिया।

दो साल बाद जागा प्रशासन: सबसे अहत बात यह है कि प्रशासन की नाक तले दो साल से रोडी बजरी मिक्सर प्लांट चल रहा है। एक्यूआई बिगडने पर प्रशासन ने इस प्लांट की ओर ध्यान नही दिया। अब प्रशासन की नीदं टूटी है। बताया रहा था कई अधिकारी यहां मोटी राशी लेकर जेब भर थे, राजनैतिक दबाच व दलालो के चलते इस पर कार्यवाही नही की जा रही थी।BW2501DH02

यह भी पढ़ें  Rewari Accident: तेज रफ्तार ट्रॉले ने भाई बहन को कुचला, रेहडी वाला बाल बाल बचा

बता दे कि सीएम फ्लाइंग को सूचना मिली थी कि सहारवास में अवैध रूप से मिक्सर प्लांट चलाया जा रहा है। सीएम फ्लाइंग के इंस्पेक्टर सतेंद्र कुमार, माइनिंग विभाग से इंस्पेक्टर आरजू, बिजली विभाग से जेई पवन, डीटीपी से धर्मपाल, पॉल्यूशन डिपार्टमेंट से अंजूरानी की टीम ने संयुक्त रूप से गांव सहारनवास स्थित शिवा प्लांट पर पहुचे।हरियाणा के इस शहर में मिलेगा सिर्फ दस रूपए में भर पेट खाना

नहीं मिले वैध कागजात: निरीक्षण के दौरान प्लांट पर इंजीनियर कुलदीप हाजिर मिला। जिससे कागजात मांगे गए। उसकी उपस्थिति में प्लांट को चेक किया तो कुलदीप प्लांट संचालन के संबंध में मौका पर कोई वैध दस्तावेज प्रस्तुत नहीं कर सका। मौके पर करीब 1500 एमटी रोडी व 12007 डस्ट मिली।

यह भी पढ़ें  गल्ले से सिक्के व स्विफ्ट गाड़ी चोरी करने वाला काबू

कई टन सामान मिला
बिजली विभाग से जेई पवन कुमार ने प्लांट का निरीक्षण किया तो मौके पर उक्त प्लांट पर कोई बिजली कनेक्शन विभाग द्वारा नहीं लिया गया है।

इंस्पेक्टर सतेंद्र कुमार ने बताया कि रोड़ी व डस्ट के संबंध में खनन निरीक्षक आरजू ने डस्ट का मापतौल किया तो मौके पर करीब 1500 एमटी रोड़ी व 12007 डस्ट मिली। बिल प्रस्तुत नहीं किए जाने पर कार्यालय पहुंच कर फर्म को नोटिस जारी किए जाएंगे।शर्मनाक: राजस्थान में चाचा ने नाबालिग भतीजी से किया दुष्कर्म

यह भी पढ़ें  हरियाणा प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन: दो टूक जबाव: बकाया फीस का भुगतान नहीं, 134 ए के दाखिले नहीं

कंप्रेसर और कन्वेयर को किया सील
जिला नगर योजनाकार से धर्मपाल ने बताया कि कार्यालय से रिकॉर्ड चैक किया कागजात नही मिले। प्रदूषण विभाग से अंजुरानी ने प्लांट के संबंध में कोई वैध दस्तावेज नहीं पाए जाने पर 1 कन्वेयर बेल्ट व 2 कंप्रेसर को मौके पर ही सील कर दिया।

जिले में यह कोई पहला केस नहीं है। ऐसे केस पहले भी मिल चुके है। विभाग जनता को दिखाने के लिए कार्रवाई करता है तथा कुछ दिन बाद फिर से यही खेल शुरू हो जाता है। ये साले खेल अधिकारियोंं की ईशारे पर ही होते है।

Sunil Chauhan

मै पिछले दस साल से पत्रकारिता में कार्यरत हूं। जल्दी से जल्दी देश की की ताजा खबरे को आम जनता तक पहुंचाने के साथ समस्याओं को उजाकर करना है।

Join WhatsApp

Join Now

google-newsGoogle News

Follow Now