हरियाणा: दिल्ली में गणतंत्र दिवस के अवसर कुरक्षा के कड़े इंतजाम किए जाते है। गणतंत्र दिवस की सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम करने के लिए भारी वाहनों पर रेक लगाई हुई है। प्रतिबंध के बाजवूद बडे वाहन रेवाडी व गुरूग्राम से दिल्ली पहुंचे रहे। ऐसे दिल्ली बॉडर भारी जाम लग रहा है।
हरियाणा में फिर बढाया शीतकालीन अवकाश, जानिए अब कब खुलेगें स्कूल
लगा जाम, राहगिर परेशान:
नेशनल हाईवे 148A पर दिल्ली-जयपुर हाईवे पर 10 किमी लंबा जाम लग गया है। गणतंत्र दिवस की सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम करने के लिए भारी वाहनों पर रेक लगई गई थी।
काफी संख्या में बारी वाहन गुरूग्राम के रास्ते दिल्ली में पहुंच गए। जिसके चलते सिग्नेचर टावर से दिल्ली बॉर्डर तक जाम गया और छोटे वाहनों की गति में प्रतिरोध आ गया। पुलिस की ओर से एडवाईजारी करने वाहन चालको को अपील की है वे दिल्ली एनएच 48 से न जाएं।
Rewari: दो ट्रेनों को PM मोदी दिखाएंगें हरी झंडी, बुलंदशहर में 25 जनवरी को होगा वर्चुअल कार्यक्रम
बता दिल्ली में गणतंत्र दिवस के अवसर कुरक्षा के कड़े इंतजाम किए जाते है। जिससे शांति से गणतंत्र दिवस का आयोजन हो सके। गुरुग्राम पुलिस के मुताबिक गणतंत्र दिवस पर सिक्योरिटी बढा दी गई है।