Rewari: टाईगर ने भटसाणा में रेसक्यू टीम पर किया हमला, एक कर्मी घायल

BHATSANA 4

मसानी बैराज के दस किलोमीटर में घूम रहा टाईगर, रेसक्यू टीम के लिए बना चुनोती
रेवाडी: सुनील चौहान। धारूहेडा इलाके में टाईगर पिछले तीन दिन घूम रहा है। टाईगर के धारूहेड़ा में आने से आस पास गांवो में हड़कंप मचा हुआ है। अलवर वन विभाग व रेवाडी की टीम ने पिछले तीन दिन से साहबी बेराज पर डेरा डाला हुआ है।हरियाणा के गुरूग्राम में लगाई धारा 144, जानिए क्या रहेगी पाबधियां

भटसाना में टीम पर हमला: भटसाना सरसो के खेत में टाइगर का आमना सामान रेस्क्यू टीम के साथ हो गया। बताया जा रहा है टाइगर ने हीरालाल पर हमला बोल दिया। वह घायल हो गया। टाइगर वहां से भाग निकला। फिलहाल हीरालाल को भिवाडी के एक निजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।bhatsana 2 1

तीन माह से गायब है टाईगर:  सरिस्का टाइगर रिजर्व के अलवर बफर रेंज से निकला टाइगर एसटी- 2303 राजस्थान की सीमा पार कर शुक्रवार को हरियाणा के रेवाड़ी जिले में पहुंच गया। अलवर वन मंडल के रेंजर ललित सिंह ने बताया कि अलवर बफर रेंज से निकले बाघ की लोकेशन फिलहाल रेवाडी में है  बाघ को ट्रंक्यूलाइज करने के लिए सरिस्का एवं जयपुर के विशेषज्ञों की टीम जुटी है।

tiger

सरिस्का टाइगर रिजर्व एवं रेवाड़ी के वन विभाग की टीम डीएफओ के नेतृत्व में वहां तैनात है। ये टाईगर पिछले तीन माह से सरिस्का टाइगर रिजर्व के अलवर बफर रेंज से गायब चल रहा है।हरियाणा राजस्थान में साहबी बेराज के पास धूम रहा बाघ, तीन माह से टीम की पहुंच से दूर

खेतों में फसल होने के कारण समस्या बढ़ी : इन दिनों खेतों में फसल खड़ी है, इस कारण बाघ की लोकेशन ट्रेस करने में परेशानी हो रही है। खेतों में होकर बाघ बढ़ रहा है। यह बाघ अलवर बफर रेंज से करीब तीन महीने पहले निकला था गुरुवार को टपूकड़ा में एक किसान को भी बाघ ने घायल कर दिया था। शुक्रवार को इस बाघ की लोकेशन हरियाणा के ततारपुर खालसा व निखरी पास में मिली है। रविवार को टाईगर की लोकेशन भटसाना पर मिली। फिलहाल भटसाणा के खेतो में वह धूम रहा है।