HARYANA: ठंड तो ढा ही कहर रही थी अब स्वाइन फ्लू ने दे दी दस्तक !

SWINE FLU

हरियाणा: शून्य से नीचे पहुंचे तापमान में स्वाइन फ्लू वायरस एक्टिव हो गया है। जिले में पहले स्वाइन फ्लू पॉजीटिव की पुष्टि के साथ ही इस वायरस ने दस्तक दे दी है। हरियाणा में स्वाइन फ्लू ने दस्तक दे दी है। स्वाइन फ्लू के मरीज लगातार बढ़ रहे है।सावधान। कोहरे के चलते 7 ट्रेने रद्द, यहां देचिए सूची

शुक्रवार को भी स्वाइन फ्लू के दो नए हिसार में मिले। प्रदेश स्वाइन फ्लू के मामले तेजी से बढ रहे है। इन दिनों नागरिक अस्पताल में सांस के मरीजों की भरमार है।खुशखबरी! दिल्ली-अमृतसर रेल मार्ग पर दौड़ेगी बुलेट ट्रेन, जानिए कहां कहां बनेगे स्टेशन

स्वाइन फ्लू के बढ़ते केसों के कारण सीएमओ ने स्वाइन फ्लू से बचाव के लिए दिशा-निर्देश भी जारी किए है। प्रदेश के हिसार में 50 से अधिक सैंपल स्वाइन फ्लू के सैंपल लिए गए है। इनमें से 17 पाजिटिव मिले है।swine flue 2

कैसे करे बचाव
हाथ मिलाने व गले मिलने के बजाए नमस्ते बोले।
खांसते व छींकते समय अपने मुंह व नाक को रुमाल से ढके।
अच्छी नींद ले, शारीरिक रुप से सक्रिय रहे व स्वास्थ्य जीवन शैली अपनाए।

पानी का अधिक सेवन करें और पोष्टिक आहर ले।
चिंता व तनाव से दूर रहे।- खुले में न थूके

हरियाणा में 160 लोगो को अयोध्या के लिए मिला निमंत्रण, जानिए कौन है वो
अपने नाक, कान व मुंह को छूने से पहले व बाद में हाथों को साबून व पानी से बार-बार धोए।
भीड़ भाड़ वाली जगहों से दूर रहे और संक्रमित व्यक्ति के संपर्क में न आए।
डाक्टर की सलाह के बिना कोई दवा अपनी मर्जी से न ले।

संक्रमण से फैलता है
स्वाइन फ्लू संक्रमण के जरिए एक से दूसरे व्यक्ति में फैलता है। यह हाथ मिलाने, मरीज के संपर्क में आने, बात करने से फैल सकता है। इसलिए डॉक्टर ऐसे मरीजों से दूर रहने की बात कहते हैं।हरियाणा में 160 लोगो को अयोध्या के लिए मिला निमंत्रण, जानिए कौन है वो

खुद डॉक्टर व स्टाफ बचाव के उपाय प्रयोग में लाकर मरीज की जांच करते हैं। ऐसे मरीजों के लिए अलग कमरा होता है। वायरस बाहर न जाए इसका ध्यान रखा जाता है।

About Harsh Chauhan

मीडिया लाइन में पिछले 4 साल से लगातार काम कर रहा हूँ। वर्तमान में best24news.com डिजिटल बेवसाइट का ओथर हूँ। यहां राजनैतिक, समस्या व प्रेसनोट अपडेट करता हूं।

View all posts by Harsh Chauhan