कोसली को मिला हरियाणा सरकार का ‘मनोहर’ तोहफा

MLA Kosli 2

विधायक लक्ष्मण सिंह यादव ने कोसली से खाटू धाम के लिए बस को दिखाई हरी झंडी
कोसली: हरियाणा सरकार ने कोसलीवासियों को ‘मनोहर’ तोहफा देते हुए कोसली से खाटू धाम के लिए सीधी बस सेवा का संचालन शुरू किया है। कोसली के विधायक लक्ष्मण सिंह ने शुक्रवार को हरियाणा राज्य परिवहन की बस को कोसली बस स्टैंड से खाटू धाम के लिए हर झंडी दिखाकर व नारियल तोडक़र रवाना किया।

उन्होंने कहा कि सरकार सुगम, सुरक्षित और आरामदायक यात्रा सभी नागरिकों का अधिकार है। प्रदेश सरकार प्रदेशवासियों को सुगम सुरक्षित व आरामदायक परिवहन सुविधा उपलब्ध कराने के लिए वचनबद्ध है। सरकार ने यात्रियों की सुविधा के लिए सड़क तंत्र की कनेक्टिविटी को बहुत आसान व सरल किया है।हरियाणा में इनैलो ने संगठन का किया विस्तार, जानिए अपने शहर कोन बना अध्यक्ष

यह बस सुबह 7 बजे कोसली से कनीना, नारनौल, निजामपुर, पाटन, नीम का थाना, पलसाना होते हुए खाटू धाम पहुंचेगी व दोपहर बाद 2 बजे खाटू धाम से कोसली के लिए वापसी करेगी।

विधायक लक्ष्मण सिंह यादव ने कहा कि एक यात्री जिस आशा और विश्वास के साथ हरियाणा राज्य परिवहन की बसों में यात्रा करता है चालक-परिचालक का कर्तव्य बनता है कि वे उस यात्री के विश्वास पर खरा उतरे।कथा वाचक जया किशोरी ने हरियाणा के सीएम से की मुलाकात

अपने कर्तव्यों का पूरी निष्ठा व ईमानदारी से निर्वहन करते हुए उसे सकुशल उसके गंतव्य तक पहुंचाएं। उन्होंने कहा कि खाटू धाम तक बस चलने से कोसलीवासियों को सीधी बस सुविधा में और इजाफा होगा, जिसका लाभ यात्रियों को मिलेगा।

हर रोज बडी संख्या यात्री यहां से बाबा के दरबार मे जाते है। श्रद्धालुओ की मांग को देख्ते हुए विधायको ने रोडवेज की यह सुविधा शुरू करवाई गई है।