धारूहेडा: खरखडा सि्थत राजकीय महाविद्यालय में 20 जनवरी शनिवार को दीक्षांत समारोह मनाया जाएगा। इस दिन सभी संकाय के 2020 से लेकर 2022 तक के पास आउट विद्यार्थियो को डिग्री देकर सम्मानित किया जाएगा।Rewari: करोडो रूपए जमीन दी, नही मिल ही सब्सिडी, न ही 24 ध्ंटे बिजली, अब सीएम के दरबार पहुंचा मामला
महिला प्रकोष्ठ प्रभारी सुशीला लांबा ने बताया कि तीन साल के पास आउट आर्ट, कोमर्स व साईस संकाय के सभी विद्याथियों को दीक्षा संदेश एवं स्नातक उपाधियां देने के लिए आमंत्रित किया गया है। इस मोके पर बतौर मुख्य अतिथि इंदिरा गांधी विश्वविद्यालय के कुलपति जेपी यादव बतौर मुख्य अतिथि पधार रहे है। समारोह मे समाजसेवी व प्रबुद्व जनों को भी बुलाया गया है। इससे पहले 2018 में 2014, 2015, 2016 व 2017 के पास आउट को दीक्षा संदेश एवं स्नातक उपाधियां दी गई थी।
Big Accident : NH 48 पर कोहरे का कहर: बाइक सवार युवक ट्राले से टकराये, दो की मोत
तीन साल बाद दीक्षांत समारोह मनाया जा रहा है। तीनों संकाय के विद्यार्थी 20 जनवरी को सुबह 8:30 से 9:00 बजे तक पंजीकरण करवा सकते है।
अर्चना सूटा, प्राचार्य खरखडा कालेज