Haryana पुलिस ने चलाया ‘ऑपरेशन आक्रमण 7’, बदमाशों व अवैध गतिविधियों पर हुआ बड़ा एक्शन

POLICE
अवैध शराब, जुआ एवं सट्टा में लगाई गई राशि, अवैध हथियार व मादक पदार्थ बरामद रेवाड़ी: बढते अपराधो पर अंकुश लगाने के लिए हरियाणा में अपराध नियंत्रण हेतु ऑपरेशन आक्रमण-7 चलाया गया। जिसके तहत विभिन्न अपराधिक मामलों में संलिप्त रहे 24 आरोपियों को धर दबोच कर अपराधियों में हड़कंप मचा दिया है। ऑपरेशन आक्रमण-7 के तहत चले विशेष अभियान मे जिला पुलिस कप्तान के निर्देश पर सभी अपराध जांच शाखा एवं थाना व चौकी स्तर पर टीमों का गठन किया गया जिसमें 236 पुलिस अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने अपराधियों पर कड़ा प्रहार करते हुए अलग-अलग मामलों में निम्नलिखित उपलब्धि हासिल की है-यात्रियो के लिए खुशखबरी: अब रेवाड़ी में रूकेगी ये स्पेशल ट्रेन, जानिए टाईम टेबल 👉 जिला रेवाड़ी पुलिस ने ऑपरेशन आक्रमण-7 के तहत आबकारी अधिनियम के तहत 03 मामले दर्ज करते हुए उनमें 03 आरोपियों को गिरफ्तार कर उनसे 75 बोतल 02 अध्धे 01 पव्वा अवैध देशी शराब को बरामद की है। 👉 ऑपरेशन आक्रमण-7 के तहत जिला रेवाड़ी पुलिस ने जुआ अधिनियम के तहत दर्ज 05 मामलों में 09 आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए उनसे जुआ एवं सट्टा में लगाई गई ₹ 16970/- की राशि को बरामद की है।55 साल बाद लिया ये फैसला, नोट पर नहीं दिखेगी महात्मा गांधी की तस्वीर? RBI ने दिया ये जबाव 👉 शस्त्र अधिनियम के तहत दर्ज 01 मामले में 01 आरोपी को गिरफ्तार करते हुए उससे 01 चाकू बरामद किया हैं। 👉 जिला रेवाड़ी पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट के तहत 02 मामले दर्ज कर 02 आरोपियों को गिरफ्तार करते हुए उनसे 15.60 ग्राम गांजा व 80 मिलीग्राम स्मैक बरामद किया गया। SP Rwr 1 👉 वही ऑपरेशन आक्रमण-7 के तहत कार्रवाई करते हुए जिला पुलिस ने एक पांच हजार रुपये के इनामी बदमाश सहित 03 उद्घोषित अपराधियों (PO) को धर दबोचने में सफलता प्राप्त की जो काफी लंबे अरसे से पुलिस गिरफ्त से फरार चले हुए थे, जिनके खिलाफ धारा 174 A आईपीसी के तहत कार्रवाई की गई। 👉इस कार्रवाई के अलावा जिला रेवाड़ी पुलिस ने अन्य अपराधिक पुराने मामलों में 05 आरोपियों को गिरफ्तार करने में विशेष सफलता प्राप्त की है। 👉 ऑपरेशन आक्रमण-7 के तहत कार्रवाई करते हुए जिला पुलिस ने 01 बाइक चोर को किया गिरफ्तार व चोरी की 03 बाइक को किया बरामद। 👉 ऑपरेशन आक्रमण-7 के तहत जिला रेवाड़ी पुलिस ने मोटर वाहन अधिनियम के तहत लेन ड्राइविंग की अवहेलना करने पर 351 वाहनों चालको के चालान किए। 👉 सर्च अभियान के दौरान रेवाड़ी पुलिस ने आर्म्स एक्ट, आबकारी अधिनियम, एनडीपीएस एक्ट, जुआ अधिनियम तहत कुल 11 मामले दर्ज किए गए। इस प्रकार रेवाड़ी पुलिस ने विभिन्न थानों में दर्ज मामलों में 24 आरोपियों को दबोच ऑपरेशन आक्रमण-7 को सार्थक साबित करने में सफलता प्राप्त की है।मकर संक्राति पर जरूरतमंदो को बांटे कंबल जिला रेवाड़ी पुलिस द्वारा की गई इस बड़ी कार्रवाई पर श्री दीपक सहारन, पुलिस अधीक्षक रेवाड़ी ने अपराधियों को चेतावनी देते हुए कहा कि जिला रेवाड़ी में अपराधियों के लिए कोई स्थान नहीं है अन्यथा सभी अपराधी सलाखों के पीछे जाने के लिए तैयार रहे। अपराधियों को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा। पुलिस अधीक्षक ने आम नागरिकों से अपील करते हुए कहा कि यदि उनके आसपास कोई संदिग्ध व्यक्ति/वस्तु दिखाई दे या किसी व्यक्ति द्वारा नशीले पदार्थों का व्यापार करने के बारे में सूचना मिले तो तुरंत इसकी सूचना डायल 112 या अपने संबंधित पुलिस थाना या चौकी में तुरंत दें। सूचना देने वाले व्यक्ति का नाम व पता गुप्त रखा जाएगा।