Hanuman Movie Review: थिएटर्स में गूंजे जयकारे। ‘हनुमान’ को लेकर सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल हो रहे हैं, जो ओपनिंग डे पर फिल्म की स्क्रीनिंग के है। वीडियो में फिल्म खत्म होने के साथ ही दर्शक जय श्री राम चिल्लाते हुए दिख रहे हैं। थिएटर्स से वीडियो को शेयर करते हुए यूजर ने लिखा, “‘हनुमान’ को सुपर रिस्पॉन्स मिला, थिएटर्स में जय श्री राम की सुनामी आ गई।”एडवोकेट नितेश अग्रवाल बने अग्रवाल वैश्य समाज के प्रदेश प्रवक्ता
राम मंदिर को दान किया टिकट का पैसा
‘हनुमान’ के पोस्ट में आगे बताया गया, “डायरेक्टर प्रशांत वर्मा ने अपनी फिल्म को पौराणिक बताने से मना कर दिया और कहा कि ये भारत का इतिहास है। हर खरीदी गई टिकट का पांच रुपये राम मंदिर को दिया गया है।”Rewari: डीटीपी ने महेश्वरी में ढहाई अवैध कालोनी
पिछले साल रामकथा के फिल्मी संस्करण ‘आदिपुरुष’ देखकर मायूस हुए रामभक्तों के लिए इस साल के पहले महीने में ही रिलीज हुई है फिल्म ‘हनुमान’। ‘आदिपुरुष’ के 600 करोड़ रुपये के बजट के मुकाबले इसका पांच फीसदी बजट भी नहीं है ‘हनुमान’ का। लेकिन, कम्प्यूटर ग्राफिक्स, स्पेशल इफेक्ट्स, कहानी, संवादों और संगीत में ये फिल्म उससे कहीं बेहतर है।
















