मौसमदिल्लीबिहार विधानसभा चुनाव 2025CET 2025राजस्थानमनोरंजनराशिफलबिजनेसऑटो मोबाइलरेवाड़ीआध्यात्मिकअन्य

भिवाड़ी प्रशासन की दादागिरी, Alwar bypass पर लगाए बेरिकेट, दुकानदार परेशान ?

On: January 11, 2024 6:35 AM
Follow Us:

जलभराव को लेकर कागजों में अटका 100 करोड बजट, अधिकारी मोन
धारूहेडा: भिवाड़ी के अलवर बाइपास पर पिछले चार महीने से भरे गंदे पानी की समस्या से लोगों को निजात मिलनी नजर नहीं आ रही है, एक बार फिर से कंपनियो ने रसायन युक्त पानी छोड दिया है तो अलवर बाइपास जलमगन हो गसा है।Rewari News: एम्स शिलान्यास कब होगा, किसी के पास कोई जबाब नहीं ? सीएम के ओएसडी ने दिया ये जबाब

 

इतना ही भिवाडी प्रशासन की ओर से अलवर बाइपास मोड पर मिटी डालकर व बेरिेकेट लगाकर एक मार्ग को बंद कर दिया है। मार्ग बदं होने व जलभराव के चलते दुपहिया वाहन और सवारी टेंपो को भारी मशक्कत का सामना करना पड़ रहा है।आंगनवाडी, टीचर के बाद अब हरियाणा में पटवारी व कानूनगो हडताल पर…alwar bypass

यह भी पढ़ें  ऑफलाइन कक्षा लगाने की मांग को लेकर इनसो ने सौंपा ज्ञापन

सरकार के दावे फैल:  विधानसभा चुनाव से पहले दोनों राज्यों में अलग पार्टी की सरकार थी, इसकी वजह से खींचतान थी। लेकिन अब दोनों राज्यों और केंद्र में एक ही पार्टी की सरकार है। बायपास के जलभराव को दूर कराने के लिए विधायक बाबा बालकनाथ ने हरियाणा के सीएम से भी मिले, लेकिन अभी तक कोई योजना नहीं बनाई गई है।
—-
कागजों में अटकी योजना
औद्योगिक क्षेत्र भिवाडी के जलभराव को दूर करने के लिए राजस्थान सरकार की ओर से सौ करोड़ रुपए  का बजट देने पर पर विचार हुआ था, लेकिन डेढ साल बितने पर आज तक कोई योजना सिरे नहीं चढी।   भिवाड़ी बाइपास एक बार फिर से लबालब हो चुका है। पानी इस कदर ऊपर आ रहा है कि टैम्पो में बैठी सवारियों को भी पैर उपर करने पड़ रहे हैं।रेवाड़ी में इन गांवो में 16.92 करोड़ लागत से बनेगे जलघर, पानी की राशनिंग से मिलेगा छुटकारा

यह भी पढ़ें  दिल्ली से अमृतसर तक दोडेगी Bullet Train, इन 343 गांवों की ज़मीन होगी अधिग्रहित

रास्ता किया बंद लोग परेशान: भिवाडी की ओर से पानी को रोकने की बजाय अलवर बाइपास एक सडक पर बेरिेकेट लगा कर एक मार्ग को रोक दिया है। ऐसे में धारूहेडा से भिवाडी जाने के लिए दो दो टैंपो बदलने पडते है। चोक पर बनी दुकानदार परेशान है। रास्ता बंद होने से लोग परेशान है। लोगो ने सीएम से बंद किए रास्तो को खुलवाने की मांग की है।

Harsh

मै पिछले पांच साल से पत्रकारिता में कार्यरत हूं। इस साइट के माध्यम से अपराध, मनोरंजन, राजनीति व देश विदेश की खबरे मेरे द्वारा प्रकाशित की जाती है।

Join WhatsApp

Join Now

google-newsGoogle News

Follow Now