इंतजार खत्म, अप्रेल में शुरू होगा हिसार एयरपोर्ट, चंडीगढ़, दिल्ली, जम्मू, सहित 8 रूट पर उडेगे विमान

HISAR AIRPORT

हिसार: उपमुख्यमंत्री व सिविल एविएशन विभाग के मंत्री दुष्यंत चौटाला ने कहा हिसार एयरपोर्ट इसी साल अप्रैल से शुरू हो जाएगा। हिसार से चंडीगढ़, दिल्ली, जम्मू, अहमदाबाद, जयपुर और कुल्लू रूट पर हवाई जहाज चलेंगे।रेवाड़ी में इन गांवो में 16.92 करोड़ लागत से बनेगे जलघर, पानी की राशनिंग से मिलेगा छुटकारा

डिप्टी सीएम ने बताया कि हिसार से एयर कनेक्टिविटी शुरू होने के बाद हिसार को काफी फायदा होगा। हिसार में रक्षा उद्योग व अन्य उद्योग धंधें बढ़ेंगे। इससे प्रदेश में राजस्व को बहुत फायदा होगा।

 

HISAR AIRPORT 1

उन्होंने बताया कि बैठक में कई मुद्दों पर सहमति बन चुकी है। विमान यात्राएं शुरू करने के लिए जल्द ही इस कंपनी के साथ एमओयू भी किया जाएगा। उन्होंने बताया कि हिसार से शुरू होने वाली सेवाएं एयर कनेक्टिविटी स्टेट वीजीएफ (वायबल गैप फंडिंग) के अवधारणा पर होगी, जिससे यात्रियों को ज्यादा किराया न देना पड़े।क्षत्रिय युवक संघ संस्थापक पूज्य तन सिंह जैसे भामाशाह विरले ही पैदा होते है

उन्होंने बताया कि पहले चरण में हिसार एयरपोर्ट से चंडीगढ़, दिल्ली, जम्मू, अहमदाबाद, जयपुर और कुल्लू के रूट पर 70 सीटर हवाई जहाज चलाने का विचार है। विमान यात्रा शुरू होने के 90 दिन बाद रूट्स की दोबारा समीक्षा की जाएगी। अगर लोगों की डिमांड आती है तो लखनऊ, वाराणसी, अंबाला समेत अन्य शहरों के लिए भी हिसार से हवाई जहाज चलाए जाएंगे।

रात में भी उतर सकेंगे जहाज
हिसार एयरपोर्ट पर रनवे के साथ टैक्सी स्टैंड और 23 मीटर चौड़ा टैक्सी-वे, पार्किंग स्टैंड, फायर स्टेशन का निर्माण भी इंटरनेशनल मानकों के हिसाब से किया जा रहा है। अत्याधुनिक तकनीक वाली लाइटें लगाई जा रही हैं। इससे रात में भी हवाई जहाज लैंड कर सके।

नई तकनीक वाला एयर ट्रैफिक कंट्रोल सिस्टम लगाया जाएगा। दुनिया भर में इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर हवाई पट्टियों की लंबाई नौ हजार से 12 हजार फुट तक है। हिसार एयरपोर्ट की हवाई पट्टी की लंबाई 10 हजार फुट है।