मौसमदिल्लीबिहार विधानसभा चुनाव 2025CET 2025राजस्थानमनोरंजनराशिफलबिजनेसऑटो मोबाइलरेवाड़ीआध्यात्मिकअन्य

Dharuhera: यूट्यूब से तांत्रिक विद्या सीख रही युवती झुलसी, जानिए फिर क्या हुआ ?

On: January 9, 2024 6:09 PM
Follow Us:

धारूहेड़ा: यहां के वार्ड तीन में ​तांत्रिक विद्या सीख रही एक युवती आग से झुलस गई तथा उसकी दर्दनाक मौत हो गई। पुलिस ने शव को रेवाडी शव गृह में रखवा दिया गया है। पुलिस जाचं में लगी हुई है।Rewari: श्रीराम के जयकारों के साथ जोनियावास व रोलियावास में किए अक्षत वितरित

थाना सेक्टर छह पुलिस के अनुसार महेंद्रगढ के नालापुर मोहल्ला की रहने वाली दीपा 27 की दादरी में शादी हुई थी। पति से अनबन के चलते वह रेवाड़ी उतम नगर में रहती थी। वह अपनी सहेली शिखा के पास 20 दिसंबर को धारूहेड़ा में आई हुई थी। सहेली शिखा ने बताया कि वे दोनो एक कंपनी में साथ काम करती है। इसी के चलते उसके पास उसका आना जाना रहता था।

यह भी पढ़ें  Haryana News: हरियाणा में ठेकों की बोली से हुई रिकॉर्डतोड़ कमाई, जुटाए 12615 करोड़ रुपये

सहेली का कहना है वह यूटयूब् के माध्यम ये तांत्रिक विद्या सिखती थी। बताया जा रहा है कि दोहपर मंगलवार को उसने कमरे में झूप बत्ती करके वह कुछ विद्या कर रही थी वह आग की चपेट में आकर झुलस गई। उसे एक निजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया, जहां पर उसने दम तोड दिया।Rewari: पहले ही प्रयास में मोनू दलाल ने की सीए उर्तीण

सूचना पाकर पुलिस मौके पहुंची तथा शव को रेवाड़ी शव गृह में रखवा दिया गया है। जांच अधिकारी एएसआई सुरेंद्र ने बताया कि मृतका की मां को सूचना दी गई है। उसके आने के बाद ही आगे कार्रवाई की जाएगी।

यह भी पढ़ें  Rewari News: धारूहेड़ा में चालक को बंधक बनाकर मारपीट करने वाला 5वां आरोपी काबू

Harsh

मै पिछले पांच साल से पत्रकारिता में कार्यरत हूं। इस साइट के माध्यम से अपराध, मनोरंजन, राजनीति व देश विदेश की खबरे मेरे द्वारा प्रकाशित की जाती है।

Join WhatsApp

Join Now

google-newsGoogle News

Follow Now