भिवाड़ी: भिवाड़ी के मिलकपुर में एक युवती ने जीजा के घर पर आत्महत्या कर लीा। घटना के समय बहन और जीजा काम करने के लिए कंपनी में गए थे। घर पर बहन के दो छोटे बच्चे थे। आत्महत्या करने के कारणो का पता नहीं चल पाया है।बडी खबर: घायलों का निशुल्क इलाज करवाएगी हरियाणा सरकार, जानिए क्या है स्कीम?
पड़ोसियों ने जब युवती को फंदे पर लटका हुआ देखा तो तुरंत ही उसके जीजा और उसकी बहन को सूचना दीए युवती के जीजा ने तुरंत ही भिवाड़ी पुलिस को सूचना देकर मौके पर बुलाया। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव का फंदे नीचे उतारा और शव को अस्पताल की मॉर्च्युरी में रखवाया।
परिजनों की उपस्थिति में युवती के शव का पोस्टमॉर्टम करवा कर शव पिरजनो को सोंप दिया है। अचानक युवती के आत्महत्या करन से कालोनी में अफरा तफरी मच गई।